|
हमें बेवजह बदनाम किया जा रहा है:सीमी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया यानी सीमी ने कहा है कि मुंबई में गत मंगलवार को हुए धमाकों से उसका कोई ताल्लुक नहीं है. सीमी के पूर्व अध्यक्ष शाहिद बद्र फ़लाही ने दिल्ली में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत सरकार की ओर से मीडिया को संगठन के ख़िलाफ़ अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि बिना सबूतों के संगठन के बारे में इस तरह का दुष्प्रचार ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि 11 जुलाई को मुंबई में हुई यह घटना एक अपराध है और निर्दोष लोगों की हत्या पूरी मानवता पर हमला है. साथ ही उन्होंने हमले के दोषियों को सामने लाने और उनके ख़िलाफ़ कानून के मुताबिक सख़्त कार्रवाई करने की भी बात कही है. ग़ौरतलब है कि भारत में सीमी पर वर्ष 2001 में प्रतिबंध लगा दिया गया था और तब से यह संगठन एक प्रतिबंधित है. सीमी के कुछ कार्यकर्ताओं पर मुंबई के पिछले बम धमाकों से ताल्लुक होने के आरोप लगाए गए थे. गत मंगलवार को मुंबई में हुए एक के बाद एक सात धमाकों में कम से कम 200 लोगों की जानें गईं थी जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे. अभी तक किसी चरमपंथी संगठन ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. न ही सरकार और जाँच एजेंसियों की ओर से किसी संगठन का नाम अभी तक सामने आया है. हालांकि भारत के कुछ समाचार माध्यमों ने इन धमाकों के पीछे सीमी पर संदेह की बात कही थी और इसके लिए गृह मंत्रालय से मिली सूचनाओं का हवाला दिया था पर गृहमंत्रालय की ओर से ऐसी किसी भी जानकारी से साफ़ इनकार किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें दो संगठनों ने निंदा और खंडन किया12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अब तक 300 लोगों से पूछताछ13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ी13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे'12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों की जांच ज़ोरों पर12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों की जाँच में 'मामूली प्रगति'12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||