BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 जुलाई, 2006 को 12:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ी
विस्फोट
मुंबई की घटना के बाद देश भर में संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है
भारत सरकार ने मुंबई की रेलगाड़ियों में हुए धमाकों के बाद देश भर के हवाई अड्डों पर चौकसी बढ़ा दी है.

मुंबई की 'जीवन रेखा' कही जाने वाली लोकल रेलगाड़ियों में मंगलवार को एक के बाद एक सात विस्फोट हुए थे जिनमें 200 लोगों की मौत हो गई.

इस बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल की गुरुवार को बैठक हुई जिसमें मुंबई धमाकों की भर्त्सना करते हुए आतंकवाद का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें 11 जुलाई को मुंबई और जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हुए धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गई.

मुंबई विस्फ़ोटों के बाद केंद्र सरकार ने हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ को यात्रियों और उनके सामानों की अच्छी तरह तलाशी लेने के निर्देश दिए हैं.

केंद्र सरकार के मुताबिक हवाई अड्डों को सुरक्षा की दृष्टि से काफ़ी संवेदनशील माना जाता है, इसलिए इन जगहों पर किसी तरह की सुस्ती नहीं बरती जा सकती.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने सभी हवाई अड्डों की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समग्र योजना तैयार करने का फ़ैसला किया है.

योजना के तहत हवाई अड्डों के अंदर पहुँचते समय सख़्त निगरानी रखी जाएगी और विस्फोटक पदार्थों को निष्क्रिय करने के लिए उपकरण लगाए जाएंगे.

ये सारा काम दोनों मंत्रालय नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो और सीआईएसएफ की मदद से किया जाएगा.

उधर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलगाड़ियों में भी सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

उन्होंने कहा है कि रेलवे सुरक्षा बल को और मजबूत बनाया जाएगा और उन्हें यात्रियों की सुरक्षा में मददगार साबित होने वाले आधुनिक उपकरण मुहैया कराए जाएँगे.

मुंबईहमलों की कड़ी निंदा
अमरीका समेत कई देशों ने मुंबई बम धमाकों की कड़ी आलोचना की है.
ट्रेनधमाकों की गूंज
मुंबई में धमाकों के बाद अमरीका के कई शहरों मे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी.
इससे जुड़ी ख़बरें
कसूरी के इंटरव्यू पर हुआ विवाद
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई धमाके: कौन है शक के दायरे में?
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
दो संगठनों ने निंदा और खंडन किया
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई धमाकों की जांच ज़ोरों पर
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'नापाक इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे'
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>