BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 जुलाई, 2006 को 12:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई धमाकों की दुनिया भर में निंदा
मुंबई
पूरी दुनिया में मुंबई धमाकों की निंदा की गई है
भारत के शहर मुंबई में मंगलवार को हुए सात बम धमाकों की अंतरराष्ट्रीय जगत में कड़ी आलोचना की गई है.

इन धमाकों में अब तक 183 लोग मारे जा चुके हैं.

अमरीका की विदेश मंत्री कॉंडोलीज़ा राइस

अमरीका मुंबई में हुए धमाकों की निंदा करता है. मृतकों के परिजनों और घायलों के साथ हमारी पूरी संवेदना है. ऐसा कोई राजनीतिक मकसद नहीं है जो मासूम लोगों की हत्या को न्यायोचित ठहरा सके. आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग में अमरीका भारत के साथ है. दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर

इन बर्बर हमलों की मैं निंदा करता हूँ. आतंकवाद को किसी भी सूरत में न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. इस क्षण में हम पूरी तरह से भारत के साथ हैं. भारत एक ऐसा देश है जो ब्रिटेन की ही तरह आतंकवाद को हराने की नैतिक मूल्य को मानता है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का बयान

पाकिस्तान मुंबई के ट्रेनों में हुए धमाकों की आलोचना करता है. इन धमाकों के चलते कई लोगों को अपनी जान गवाँनी पड़ी. आतंकवाद की हर मायने में निंदा की जानी चाहिए और इसका कड़ाई से मुकाबला किया जाना चाहिए.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन

इस तरह के धमाकों को कभी भी न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. मुंबई धमाकों के लिए दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए.

स्पेन के प्रधानमंत्री होज़े लुइ रोड्रिग्ज़ ज़पातेरो

स्पेन सरकार और अपनी ओर से मैं इस घटना पर ख़ेद व्यक्त करता हूँ. इन धमाकों ने स्पेन में 11 मार्च 2004 में हुए ट्रेन हमलों की दुखद घटना फिर याद दिला दी है.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई

ये अत्यंत घृणित घटना है. मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूँ. अफ़ग़ान लोगों ने आतंकवाद का दर्द बरसों तक झेला है और हम समझते हैं कि ऐसे में क्या गुज़रती है.

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

बांग्लादेश हमेशा आतंकवाद के ख़िलाफ़ रहा है चाहे वो किसी भी सूरत में हो. मनमोहन सिंह के नाम संदेश में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया ने इन हमलों पर खेद जताया है.

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय का बयान

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे इन हमलों की निंदा करते हैं. मासूम लोगों को मारे जाने को न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड

जैसे अमरीका के न्यूयॉर्क में लोकतांत्रिक तंत्र पर हमला हुआ था, मुंबई पर हमला भी वैसा ही है. इस घड़ी में भारतीय लोगों के प्रति मेरी पूरी हमदर्दी और समर्थन है.

मुंबईमुंबई धमाकों पर विशेष
मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों पर विशेष सामग्री.
ट्रेनेंमुंबई की लोकल ट्रेन
मुंबई की लोकल ट्रेनें अपनी भीड़ और तेज़ी के लिए जानी जाती हैं.
मुंबईमुंबई धमाके: एक नज़र
भारत के शहर मुंबई में अब तक कई बार बम हमले हो चुके हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई बम धमाकों की जाँच तेज़
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
खुफिया तंत्र की विफलता: विशेषज्ञ
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
पहले भी हो चुके हैं मुंबई पर हमले
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
क्यों बनी मुंबई निशाना ?
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
धमाके कायरतापूर्ण कोशिश:मनमोहन
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मैं तो डर गई थी...
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>