|
मुंबई बम धमाकों की जाँच तेज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर में मंगलवार की शाम लोकल ट्रेनों में एक के बाद हुए सात बम धमाकों के बाद पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पीएस पसरीचा का कहना है कि इन धमाकों में 183 लोग मारे गए हैं और 714 से अधिक लोग घायल हो गए है. उनका कहना था कि कुछ सुराग मिले हैं और पुलिस उसकी जाँच कर रही है. पुलिस प्रमुख ने विस्फोटों में आरडीएक्स की संभावना से इनकार नहीं किया लेकिन उनका कहना था कि इस बारे में फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद के अनुसार मुंबई पुलिस बम विस्फोटों के पीछे कौन लोग हैं, उसका पता लगाने में जुट गई है. इसके लिए पुलिस बम दस्तों और विशेष प्रशिक्षित कुत्तों की मदद ली जा रही है. मुंबई और आसपास के इलाक़ों में छापे मारे जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी कर दी गई है. बीबीसी से बातचीत में मुंबई पुलिस आयुक्त ए एन राय ने कहा कि रेलवे पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ते ने जाँच शुरू कर दी है और ये बताना अभी मुमकिन नहीं है कि हमलों के पीछे किसका हाथ था. मुंबई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और जांच शुरु हो गई है. गृह मंत्री शिवराज पाटिल, रेल मंत्री लालू प्रसाद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मुंबई में हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई में हुए बम धमाकों की निंदा करते हुए इसे एक कायरतापूर्ण कोशिश बताया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि इस हमले के बारे में कोई ख़ुफ़िया जानकारी नहीं थी. हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ़ कहा है कि ऐसी जानकारी थी कि हमले हो सकते हैं लेकिन कहां, कब और कैसे ये स्पष्ट जानकारी नहीं थी. दिल्ली में कड़ी सुरक्षा राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. राजधानी में रेलवे स्टेशनों और मेट्रो स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त के के पॉल ने राजधानी के लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राजधानी दिल्ली समेत कोलकाता, चंडीगढ़, तिरुवनंतपुरम, बंगलूर, पणजी, अहमदाबाद, भोपाल, लखनऊ और जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. कोलकाता में रेलवे स्टेशनों, सिनेमाघरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने महाराष्ट्र से लगने वाली सीमा के पास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अहमदाबाद से प्राप्त समाचारों के अनुसार सभी धार्मिक स्थानों पर पुलिस तैनात कर दी गई है और सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने के समाचार हैं. ये धमाके माहिम, माटुंगा, बोरिवली, मीरारोड, जोगेश्वरी, बांद्रा और खार क्षेत्रों में लोकल ट्रेनों में हुए हैं. धमाकों के बाद लोकल ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ था. |
इससे जुड़ी ख़बरें दो संगठनों ने निंदा और खंडन किया12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई वासी होने पर गर्व महसूस हुआ...12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों की ख़बरों से भरे अख़बार12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस धमाके कायरतापूर्ण कोशिश:मनमोहन11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस क्यों बनी मुंबई निशाना ?11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका और पाकिस्तान ने कड़ी निंदा की11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||