BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 जुलाई, 2006 को 18:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई धमाकों की जाँच में 'मामूली प्रगति'
विस्फोट के बाद घायलों को राहत
सिलसिलेवार धमाकों ने मुंबई को हिला कर रख दिया

भारत सरकार ने कहा है कि मुंबई धमाकों की जाँच में अभी मामूली प्रगति मिली है कि इन धमाकों के लिए कौन ज़िम्मेदार है.

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में हुए बम धमाकों में 183 लोगों की मौत हो गई और 700 से ज़्यादा अन्य घायल हुए.

इस बीच मुंबई पुलिस ने कुछ संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे हैं और अनेक लोगों को हिरासत में लिया है.

मुंबई के पुलिस उपायुक्त अरूप पटनायक ने बीबीसी को बताया कि स्थिति, ख़ासतौर से सांप्रदायिक स्थिति, नियंत्रण से बाहर नहीं चली जाए इसलिए एहतियाती उपायों में से एक ये है कि कुछ असामाजिक तत्वों और समस्या खड़ी करने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव वीके दुग्गल ने दिल्ली में संवाददादता सम्मेलन में कहा कि हालाँकि जाँच पूरी तेज़ी से चल रही है लेकिन अभी 'कोई ठोस बढ़त नहीं मिली है'.

दुग्गल ने कहा कि मुंबई पुलिस ने जाँच में ठोस प्रगति की उम्मीद जताई है और उन्होंने भरोसा भी जताया है कि वे जल्दी ही अभियुक्तों को पकड़ लेंगे.

अतीत में ऐसा होता रहा है कि भारतीय अधिकारी इस तरह के हमलों के लिए पाकिस्तान या पाकिस्तान समर्थक चरमपंथी गुटों को ज़िम्मेदार बताते थे लेकिन सरकार ने किसी संगठन का नाम लेने से इनकार करते हुए विवादों से बाहर रहने का रास्ता अपनाया है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को ही इन धमाकों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिना किसी का नाम लिए ज़िम्मेदारी "आतंकवादियों" पर रखी थी.

बुधवार को एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल से जब यह पूछा गया कि क्या सरकार यह कहने की कोशिश कर रही है कि इसमें पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है, तो इस पर पाटिल ने कोई टिप्पणी नहीं की.

शिवराज पाटिल ने कहा, "बेफिक्र रहिए, हम इस गुत्थी को सुलझा लेंगे."

ख़बरों के अनुसार प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भारतीय समय के अनुसार रात को आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

अलर्ट

मुंबई शहर में मंगलवार की शाम लोकल ट्रेनों में एक के बाद हुए सात बम धमाकों के बाद पूरे देश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

मुंबई धमाके - नक्शे में

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पीएस पसरीचा का कहना है कि इन धमाकों में 183 लोग मारे गए हैं और 714 से अधिक लोग घायल हो गए है.

उनका कहना था कि कुछ सुराग मिले हैं और पुलिस उसकी जाँच कर रही है. पुलिस प्रमुख ने विस्फोटों में आरडीएक्स की संभावना से इनकार नहीं किया लेकिन उनका कहना था कि इस बारे में फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.

बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद के अनुसार मुंबई पुलिस बम विस्फोटों के पीछे कौन लोग हैं, उसका पता लगाने में जुट गई है. इसके लिए पुलिस बम दस्तों और विशेष प्रशिक्षित कुत्तों की मदद ली जा रही है.

मुंबई और आसपास के इलाक़ों में छापे मारे जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी कर दी गई है.

बीबीसी से बातचीत में मुंबई पुलिस आयुक्त ए एन राय ने कहा कि रेलवे पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ते ने जाँच शुरू कर दी है और ये बताना अभी मुमकिन नहीं है कि हमलों के पीछे किसका हाथ था.

मुंबई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और जांच शुरु हो गई है. गृह मंत्री शिवराज पाटिल, रेल मंत्री लालू प्रसाद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुंबई का दौरा किया है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई में हुए बम धमाकों की निंदा करते हुए इसे एक कायरतापूर्ण कोशिश बताया है.

मुंबईमुंबई धमाके: एक नज़र
भारत के शहर मुंबई में अब तक कई बार बम हमले हो चुके हैं.
पुलिसमुंबई पर निशाना?
बार बार मुंबई को ही चरमपंथी हमलों का निशाना क्यों बनाया जा रहा है ?
मुंबईमैं डर गई थी..
एक प्रत्यक्षदर्शी का आंखों देखा हाल जानिए. उन्हीं की जुबानी.
मुंबईमुंबई धमाके:तस्वीरें
मुंबई की लोकल ट्रेनों में धमाके की तस्वीरें.
मनमोहन सिंहकायरतापूर्ण कोशिश
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि मुंबई में धमाके कायरतापूर्ण कोशिश है.
मुंबईमुंबई धमाके वीडियो
मुंबई धमाकों से जुडा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें.
इससे जुड़ी ख़बरें
दो संगठनों ने निंदा और खंडन किया
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई वासी होने पर गर्व महसूस हुआ...
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
धमाके कायरतापूर्ण कोशिश:मनमोहन
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
क्यों बनी मुंबई निशाना ?
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>