BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 नवंबर, 2006 को 12:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई धमाके: 30 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट

धमाके
ग्यारह जुलाई को हुए धमाकों में 180 से ज़्यादा लोग मारे गए थे
भारत में पुलिस ने इस साल मुंबई में हुए ट्रेन धमाकों के सिलसिले में 30 लोगों के खिलाफ़ चार्जशीट दायर की है.

जिन लोगों पर आरोप लगाया गया उनमें से तेरह को अदालत में पेश किया गया जबकि बाकी पंद्रह लोगों पर उनकी ग़ैरमौजूदगी में आरोप लगाए गए.

आतंकवादी निरोधी दस्ते के प्रमुख केपी रघुवंशी ने बीबीसी को बताया कि 30 में से दो लोगों की मौत हो गई है. एक की मौत धमाके के दौरान हो गई थी जबकि दूसरी की मौत पुलिस के साथ झड़प में हुई.

उन्होंने बताया कि 13 संदिग्ध लोग न्यायिक हिरासत में हैं. ये सभी भारतीय नागरिक हैं.

जबकि 15 संदिग्ध अभी भी फ़रार हैं. इनमें से चार भारतीय हैं और बाकी पाकिस्तानी नागरिक हैं.

लशकर-ए-तैयबा का नाम

 जल्द मुकमदा करवाना आतंकवाद निरोधी दस्ते की प्राथमिकता होगी और हम सरकार से फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने का अनुरोध करेंगे
केपी रघुवंशी

केपी रघुवंशी ने लशकर-ए-तैयबा के एक कमांडर आज़म चीमा को धमाकों की साज़िश रचने के मामले में मुख्य अभियुक्त बताया.

आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख ने कहा कि चार्जशीट में पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का ज़िक्र नहीं किया गया है.

उन्होंने कि ये ज़ाहिर है कि तैयबा किसके तहत काम करती है, कुछ संदिग्ध प्रशिक्षण के लिए वहाँ (पाकिस्तानी) गए, उन्होंने जो कहा उसके आधार पर ये चार्जशीट दायर की गई है.

चार्जशीट करीब दस हज़ार पन्नों की है. केपी रघुवंशी ने बताया कि जल्द मुकमदा करवाना आतंकवाद निरोधी दस्ते की प्राथमिकता होगी और वो सरकार से फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने का अनुरोध करेगी.

इस साल जुलाई में मुंबई की लोकल ट्रेनों में सिलसिलेवार सात धमाके हुए थे जिनमें 180 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे.

मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि 11 जुलाई को हुए मुंबई बम धमाकों के पीछे पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई और चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने के सबूत मिले हैं.

लेकिन पाकिस्तान ने मुंबई पुलिस के आरोपों को ख़ारिज कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
धमाकों के अभियुक्तों ने बयान बदले
10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पाक कार्रवाई करके दिखाए-मनमोहन
04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
आरोप-प्रत्यारोप से बढ़ा है अविश्वास
02 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने कहा, काल्पनिक हैं आरोप
30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>