|
पाकिस्तान ने कहा, काल्पनिक हैं आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने मुंबई पुलिस के उस दावे को ख़ारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई इस साल जुलाई में हुए धमाकों के लिए ज़िम्मेदार है. पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री आफ़ताब शेरपाओ ने कहा, "यह पूरी तरह निराधार और काल्पनिक आरोप है. हम इसे पूरी तरह ख़ारिज करते हैं." मुंबई पुलिस के आयुक्त एएन रॉय ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि इस साल 11 जुलाई को मुंबई की ट्रेनों में हुए हमले की योजना पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई और एक चरमपंथी संगठन ने मिल कर बनाई थी. मुंबई पुलिस के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तानी मंत्री आफ़ताब शेरपाओ ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हाल ही में हवाना में हुई मुलाक़ात के बाद ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. 'सबूत दे भारत' हवाना में हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने शांति वार्ता फिर से शुरू करने और आतंकवाद के ख़िलाफ़ मिल कर काम करने पर सहमति जताई थी. शेरपाओ ने कहा, "पाकिस्तान को बदनाम करने वाले ऐसे आरोपों से शांति प्रक्रिया को कोई लाभ नहीं पहुँचेगा." इस बीच पाकिस्तान के सूचना राज्य मंत्री तारिक़ अज़ीम ख़ान ने भी इन आरोपों को आधारहीन कहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने 11 जुलाई के धमाकों में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में कोई सबूत नहीं दिया है. उन्होंने कहा, "भारत हमेशा बिना सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाता रहा है." पाकिस्तान के सूचना राज्य मंत्री ने कहा कि अगर भारत के पास कोई सबूत है तो उसे पाकिस्तान को उपलब्ध कराना चाहिए ताकि उसकी जाँच कराई जा सके. | इससे जुड़ी ख़बरें 'धमाकों के पीछे आईएसआई, लश्कर का हाथ'30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हिरासत में भेजा गया कथित चरमपंथी03 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एक चरमपंथी मारा गया, एक गिरफ़्तार22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई पुलिस ने पत्रकार को गिरफ़्तार किया31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस ज़िदगी दूर से ही सामान्य सी दिखती है26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई विस्फोट मामले में दो और गिरफ़्तार25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों में चौथी गिरफ़्तारी24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस बदल रही है आतंक की परिभाषा22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||