BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 अगस्त, 2006 को 04:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक चरमपंथी मारा गया, एक गिरफ़्तार

मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस ने धमाकों के सिलसिले में कई गिरफ़्तारियों भी की हैं
पुलिस का कहना है कि उसने एक चरमपंथी को मुठभेड़ में मार दिया है और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के बाद इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस कार्रवाई में एक व्यक्ति मारा गया और एक अन्य को गिरफ़्तार कर लिया गया.

हालांकि पुलिस ने अभी तक यह नहीं कहा है कि मारे गए या फिर गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति का मुंबई बम धमाकों से कोई संबंध है.

मुंबई के पुलिस आयुक्त एएन राय ने बीबीसी को बताया कि इन व्यक्तियों के मुंबई बम धमाकों से संबंध की अभी जाँच की जा रही है.

ग़ौरतलब है कि 11 जुलाई को मुंबई में सिलसिलेवार सात बम धमाके हुए थे जिनमें 187 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गए थे.

इन धमाकों के सिलसिले में अब तक 13 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. इनमें एक इंजीनियर, एक पत्रकार, एक सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ और एक डॉक्टर शामिल है.

पुलिस को संदेह है कि स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया यानि सिमी का मुंबई बम धमाकों में हाथ था और उसने पाकिस्तान स्थित लश्करे तैबा के इशारे पर ये धमाके किए.

हालांकि लश्करे तैबा इन धमाकों में हाथ होने से इनकार करता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई धमाकों में चौथी गिरफ़्तारी
24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'भारत ठोस सबूत दे तो जाँच में सहयोग'
18 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'धमाकों में आरडीएक्स का इस्तेमाल'
17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई धमाकों के सिलसिले में छापे
16 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>