BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 जुलाई, 2006 को 06:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई धमाकों में चौथी गिरफ़्तारी
मुंबई विस्फोट की जाँच करते पुलिसकर्मी
मुंबई विस्फोट के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कामकाज पर भी सवाल उठाए गए थे
पुलिस का कहना है कि मुंबई धमाकों के सिलसिले में उन्होंने एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

पिछले तीन दिनों में यह चौथी गिरफ़्तारी है. तनवीर अहमद नामक इस शख्स को रविवार रात गिरफ़्तार किया गया. तनवीर अहमद यूनानी पद्धति के डॉक्टर हैं और उन्हें मध्य मुंबई से पकड़ा गया.

ऐसा कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तान स्थित कश्मीरी चरमपंथी गुट लश्करे तैबा के नज़दीकी रहे हैं.

इसके पहले पुलिस ने शुक्रवार को तीन अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया था और अदालन ने उन्हें दस दिनों की पुलिस हिरासत में सौंप दिया था.

इसके पहले पुलिस ने ख़लील अज़ीज़ और कमाल को बिहार के मधुबनी ज़िले से गिरफ़्तार किया गया जबकि मुमताज़ की गिरफ़्तारी मुंबई में हुई थी.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये गिरफ़्तारियाँ कितनी अहम है.

सिलसिलेवार धमाके

मुंबई में जहाँ धमाके हुए

उल्लेखनीय है कि 11 जुलाई की शाम मुंबई शहर लोकल ट्रेनों में एक के बाद एक सात धमाके हुए थे जिसमें 182 लोग मारे गए थे और 700 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे.

ये धमाके माहिम, माटुंगा, बोरीवली, बांद्रा, जोगेश्वरी, मीरारोड और खार क्षेत्रों में लोकल ट्रेनों में हुए थे.

हाल ही में आतंकवाद निरोधी दस्ते यानी एटीएस ने फॉरेंसिक जाँच की रिपोर्ट के बाद बताया था कि मुंबई बम धमाकों में आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था.

इन धमाकों के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और कहा था कि मुंबई में हुए धमाकों का असर भारत-पाकिस्तान संबंधों पर पड़ सकता है.

इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 20-21 जुलाई को होने वाली विदेश सचिव स्तर की वार्ता टाल दी गई थी.

धमाकाकौन है शक के घेरे में?
मुंबई धमाकों के सिलसिले में कौन से संगठन हैं शक के घेरे में?
मुंबई धमाकेख़ुफ़िया तंत्र की ख़ामी?
क्या ख़ुफ़िया एजेंसियों की ख़ामी भी मुंबई धमाके के लिए ज़िम्मेदार है?
मुंबईमुंबई धमाके: एक नज़र
भारत के शहर मुंबई में अब तक कई बार बम हमले हो चुके हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>