|
कलाम के नेतृत्व में मृतकों को श्रद्धांजलि | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की अगुआई में पूरे भारत ने दो मिनट का मौन रख कर मुंबई धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजिल अर्पित की. मंगलवार शाम भारतीय समयानुसार छह बज कर 25 मिनट पर सायरन बजते ही चौबीसों घंटे सरपट दौड़ने वाला मुंबई शहर अपने व्यस्ततम समय में दो मिनट के लिए थम सा गया. राष्ट्रपति कलाम ने माहिम स्टेशन का दौरा किया और बम धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुंबई की सड़कों पर चलने वाले लगभग 55 हज़ार टैक्सियाँ, रेलगाड़ियाँ और निजी वाहन जहाँ के तहाँ रुक गए. लोगों ने सड़कों के किनारे लंबी कतारों में खड़े होकर धमाकों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. साथ-साथ फ़िल्मी हस्तियों से लेकर डब्बे वालों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों- सभी ने दो मिनट का मौन रख कर यह जताया कि संकट की घड़ी में सारे देशवासी एकसाथ हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी जंतर-मंतर और कई अन्य स्थानों पर मुंबईवासियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए क़ाफी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए और दो मिनट का मौन रखा. ग्यारह जुलाई को हुए इन बम धमाकों में 180 से अधिक लोगों की जानें चली गई थीं और 700 से अधिक लोग घायल हो गए थे. राष्ट्रपति कलाम ने सोमवार को पत्रकारों से कहा था,'' आतंकवाद दिमाग़ी रूप से बीमार लोगों की उपज है और अच्छी सोचवाले सभी लोग मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे.'' उनका कहना था,'' मैंने कई घायलों से बात की है और उनका दर्द देखा है. अस्पताल जितना कर सकते हैं, वे कर रहे हैं और घायलों का मनोबल ऊंचा है.'' इधर आतंकवाद निरोधी दस्ते यानी एटीएस के मुताबिक फॉरेंसिक जाँच से पता चलता है कि मुंबई बम धमाकों में आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व करेंगे17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अपनों को मुर्दों के बीच ढूँढने की पीड़ा13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस अब तक 300 लोगों से पूछताछ13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों के सिलसिले में छापे 16 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'धमाकों में आरडीएक्स का इस्तेमाल'17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||