BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 25 जुलाई, 2006 को 14:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई विस्फोट मामले में दो और गिरफ़्तार
पुलिस
पुलिस इन गिरफ़्तारियों को अहम सफलता बता रही है
पिछले दिनों भारत के शहर मुंबई में हुए धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें से एक मुंबई और एक पुणे में पकड़ा गया.

ग़ौरतलब है कि 11 जुलाई को मुंबई में सात जगहों पर सिलसिलेवार ढंग से हुए बम धमाकों में 182 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 700 से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए थे.

मंगलवार को गिरफ़्तार किए गए दोनों लोगों में से एक का नाम जमील अहमद और दूसरे का नाम सुहेल शेख़ बताया जा रहा है.

पुलिस इससे पहले चार अन्य लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है.

पुलिस का दावा है कि इन लोगों का ताल्लुक उस दल से है जिसने 11 जुलाई के बम धमाकों को अंजाम दिया था.

पुलिस का यह भी आरोप है कि इन लोगों का ताल्लुक प्रतिबंधित इस्लामिक छात्र संगठन सिमी से रहा है जिसके ज़रिए ये लोग चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा से मदद हासिल कर रहे थे.

हालांकि मंगलवार को गिरफ़्तार हुए लोगों से पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते के लोग पिछले कुछ दिनों से पूछताछ कर रहे थे पर इनकी गिरफ़्तारी की औपचारिक घोषणा मंगलवार को ही का गई है.

पुलिस को अभी इस मामले में दर्जन भर और लोगों की तलाश है जिनका संबंध इन विस्फोटों से हो सकता है.

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इन गिरफ़्तारियों के बाद वो इस मामले की तह के काफ़ी क़रीब हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
पोटा दोबारा लागू हो-आडवाणी
25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई धमाकों में चौथी गिरफ़्तारी
24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'भारत ठोस सबूत दे तो जाँच में सहयोग'
18 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'धमाकों में आरडीएक्स का इस्तेमाल'
17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई धमाकों के सिलसिले में छापे
16 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>