|
मुंबई विस्फोट मामले में दो और गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले दिनों भारत के शहर मुंबई में हुए धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें से एक मुंबई और एक पुणे में पकड़ा गया. ग़ौरतलब है कि 11 जुलाई को मुंबई में सात जगहों पर सिलसिलेवार ढंग से हुए बम धमाकों में 182 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 700 से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए थे. मंगलवार को गिरफ़्तार किए गए दोनों लोगों में से एक का नाम जमील अहमद और दूसरे का नाम सुहेल शेख़ बताया जा रहा है. पुलिस इससे पहले चार अन्य लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है. पुलिस का दावा है कि इन लोगों का ताल्लुक उस दल से है जिसने 11 जुलाई के बम धमाकों को अंजाम दिया था. पुलिस का यह भी आरोप है कि इन लोगों का ताल्लुक प्रतिबंधित इस्लामिक छात्र संगठन सिमी से रहा है जिसके ज़रिए ये लोग चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा से मदद हासिल कर रहे थे. हालांकि मंगलवार को गिरफ़्तार हुए लोगों से पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते के लोग पिछले कुछ दिनों से पूछताछ कर रहे थे पर इनकी गिरफ़्तारी की औपचारिक घोषणा मंगलवार को ही का गई है. पुलिस को अभी इस मामले में दर्जन भर और लोगों की तलाश है जिनका संबंध इन विस्फोटों से हो सकता है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इन गिरफ़्तारियों के बाद वो इस मामले की तह के काफ़ी क़रीब हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पोटा दोबारा लागू हो-आडवाणी25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों में चौथी गिरफ़्तारी24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों में पहली गिरफ़्तारियाँ21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस ख़ुफ़िया तंत्र मज़बूत बनाने की सिफ़ारिश19 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत ठोस सबूत दे तो जाँच में सहयोग' 18 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'धमाकों में आरडीएक्स का इस्तेमाल'17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों के सिलसिले में छापे 16 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: गुप्तचर एजेंसियों पर सवाल14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||