|
हिरासत में भेजा गया कथित चरमपंथी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में एक न्यायालय ने एक कथित चरमपंथी अकमल हाशमी को 13 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. समाचार एजेंसियों के अनुसार उन पर ग्यारह जुलाई को हुए मुंबई बम धमाकों से संबंधित होने का शक है. इन धमाकों में स्थानीय ट्रेनों से जा रहे 180 से ज़्यादा यात्री मारे गए थे. मुंबई की पुलिस ने आरोप लगाया है कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं और अल बद्र संगठन के सदस्य हैं. समाचार एजेंसियों के अनुसार उन्हें भारतीय प्रशासित जम्मू-कश्मीर से पिछले हफ़्ते गिरफ़्तार किया गया था और शनिवार को पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया. मुंबई का आतंकवाद निरोधक दस्ता अकमल से मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में पूछताछ कर रहा है. उधर समाचार एजेंसियों के अनुसार मुंबई पुलिस दो संदिग्ध लोगों - तनवीर अंसारी और कमाल अहमद को बंगलौर ले गई है. वहाँ उन पर लाई-डिटेक्टर टेस्ट होगा. पुलिस का दावा है कि इन दोनों लोगों के पास माटुंगा, जोगेश्वरी और खार में हुए धमाकों के बारे में कुछ जानकारी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दो संगठनों ने निंदा और खंडन किया12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई वासी होने पर गर्व महसूस हुआ...12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों की ख़बरों से भरे अख़बार12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||