BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 जुलाई, 2006 को 03:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़िदगी दूर से ही सामान्य सी दिखती है

मुंबई की एक लोकल ट्रेन
दो सौ से भी अधिक लोगों को लील लिया था उन विस्फोटों ने
मुंबई. 25 जुलाई, मंगलवार. ठीक पंद्रह दिन पहले वह भी मंगलवार की एक शाम थी जो महज़ 10 मिनट में एक न भूलने वाली रात में तब्दील हो गई.

मुंबई के पश्चिम की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में शाम 6.24 से 6.35 के बीच एक के बाद एक सात बम विस्फोटों ने लगभग डेढ़ करोड़ की आबादी वाले मुंबई में अफ़रा-तफ़री मचा दी.

मैंने शाम को वही लोकल ट्रेन पकड़ी जिसमें 15 दिनों पहले पहला ब्लास्ट हुआ था.

चर्च गेट स्टेशन पर गाड़ी खचाखच भरी हुई थी. मैंने प्रथम श्रेणी के एक डिब्बे में एक सीट पकड़ ली.

लोकल ट्रेन के चर्च गेट स्टेशन से निकलने से पहले और शुरुआती पाँच-छह मिनट की यात्रा में मुझे लग रहा था कि मुंबई सामान्य हो गई है और मुंबईवासी 15 दिनों पहले के हादसे को भुला चुके हैं.

लेकिन अचानक ही लगा कि मेरी सोच ग़लत थी.

मेरे सामने बैठे एक 58 वर्षीय गुजराती बुज़ुर्ग के घर से यह पूछने के लिए फ़ोन आ गया कि उन्होंने घर आने के लिए कौन सी ट्रेन पकड़ी है.

पास ही बैठे दूसरे सज्जन बोल पड़े कि जब तक वे घर नहीं पहुँच जाते चार-पाँच फ़ोन तो घर से आ ही जाते हैं.

बातों ही बातों में 14 जुलाई के हादसों की चर्चा शुरु हो गई.

वहाँ बैठे सभी लोगो के माथे पर शिकन साफ़ दिखाई दे रही थी.

घटना बयान करते हुए कुछ लोग अचानक उत्तेजित भी हो गए. बातों-बातों में ट्रेन माटुँगा स्टेशन तक पहुँच गई जहाँ मौत का तांडव हुआ था.

एकाएक ही चर्चा थम गई.

कुछ लोग वहाँ ऐसे थे जो उस दिन के विस्फोट के चश्मदीद थे. वे धीमी आवाज़ में बयान करते रहे कि उस दिन क्या हुआ था.

मैं भी माटुंगा स्टेशन पर उतर गया.

एक बात साफ़ थी कि दौड़ती भागती ज़िंदगी में मुंबईवासी ख़ुद को कितना भी मशगूल करने की कोशिश करें और दूर से देखने वालों को ज़िंदगी कितनी ही सामान्य होती सी लगे लेकिन हक़ीकत यही है कि घटना मुंबईवासियों के रुह को छू गई है.

उस हादसे का दर्द आसानी से दूर होने वाला नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बदल रही है आतंक की परिभाषा
22 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई धमाके: कौन है शक के दायरे में?
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई वासी होने पर गर्व महसूस हुआ...
12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई की लोकल ट्रेनें
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मैं तो डर गई थी...
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
पहले भी हो चुके हैं मुंबई पर हमले
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>