BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 सितंबर, 2007 को 10:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मेमन परिवार के तीन सदस्यों को ज़मानत
मुंबई धमाके
इस मामले में 100 लोगों को सज़ा सुनाई गई
वर्ष 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के मुख्य अभियुक्त टाइगर मेमन के परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम ज़मानत दे दी है.

वर्ष 1993 में मुंबई में 12 बम धमाके हुए थे, जिनमें 257 लोग मारे गए थे.

न्यायमूर्ति अरिजित पसायत और न्यायमूर्ति पी सदाशिवम की खंडपीठ ने यूसुफ़ मेमन, ईसा मेमन और रूबीना मेमन को ज़मानत देने के साथ ही निर्देश दिया कि टाडा अदालत के फ़ैसले की प्रति प्राप्त होने के तत्काल बाद उन्हें समर्पण करना होगा.

इसके अलावा मुबीना भिवंडीवाला को भी अदालत ने फ़ैसले की प्रति आने तक राहत दे दी है. मुबीना पर आरोप था कि उन्होंने अपने घर को धमाकों की योजना बनाने के लिए इस्तेमाल होने दिया. उन्हें टाडा अदालत ने पाँच साल की सज़ा सुनाई थी.

फ़ैसले की प्रति

ग़ौरतलब है कि मुंबई बम धमाके के फ़ैसले की प्रति न तो अभियुक्तों को मिली है और न ही सीबीआई को मिल पाई है. इन तीनों ने इसी आधार पर अंतरिम ज़मानत देने की अपील की थी.

सर्वोच्च अदालत इसी आधार पर फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त को पहले ही ज़मानत दे चुकी है.

मुंबई
1993 में हुए धमाकों में 257 लोग मारे गए थे

टाडा अदालत ने मेमन परिवार के चार सदस्यों को दोषी करार दिया था और तीन सदस्यों को बरी कर दिया था.

याकूब मेमन को फाँसी की सज़ा और ईसा, यूसुफ़ और रूबीना को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई थी. इस मामले में सुलेमान मेमन, हनीफ़ा मेमन और राहिला मेमनजिन को बरी कर दिया गया था.

याकूब का बड़ा भाई और धमाकों के मुख्य अभियुक्त टाइगर मेमन फ़रार हैं जबकि इसी परिवार के एक सदस्य अब्दुल रज्ज़ाक की मौत हो चुकी है.

संजय दत्त'ये सही नहीं है'
संजय को सज़ा का अंदेशा लोगों को था, फिर भी उन्हें उदास कर गया ये फ़ैसला.
संजय दत्तअधूरी फ़िल्में अधर में
कोमल नाहटा बता रहे हैं संजय दत्त को छह वर्ष की सज़ा का क्या असर होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंतिज़ार ख़त्म, संजय रिहा
23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को
08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
याकूब को फाँसी, संजय पर फ़ैसला 31 तक
27 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
मुंबई: तीन और को मौत की सज़ा
24 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
मुंबई: एक और को मौत की सज़ा
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>