|
मराठी राज्यपाल पर चिल्लाए बिहारी नेता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के राज्यपाल आरएस गवई को विधानसभा में उस समय अजीब सी स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनके संबोधन के दौरान विपक्षी पार्टियों ने महाराष्ट्र में बिहार के लोगों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. दरअसल बिहार के राज्यपाल महाराष्ट्र से हैं और बिहार के राजनेता वहाँ हिंदी भाषी लोगों के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन से ख़फ़ा हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बयान के बाद कई दिनों तक मुंबई और आसपास के इलाक़ों में हिंदी भाषियों के ख़िलाफ़ हिंसा की घटनाएँ हुई थी. शुक्रवार को बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. जैसे ही राज्यपाल आरएस गवई ने अपना संबोधन शुरू किया, सीपीआई (एमएल) के विधायक अरुण कुमार ने सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की नाकामियों को गिनाना शुरू कर दिया. इसके बाद विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने भी सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाने शुरू कर दिए. ग़ुस्सा शोर-शराबे के बीच विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के बाद जब राज्यपाल सदन से जाने लगे, तो राष्ट्रीय जनता दल के विधायक शकुनी चौधरी ने चिल्ला कर कहा कि राज्यपाल को महाराष्ट्र में बिहार के लोगों की सुरक्षा के बारे में कुछ करना चाहिए. बाद में जब पत्रकारों ने शकुनी चौधरी की टिप्पणी के बारे में राज्यपाल से सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा- ऐसी प्रतिक्रिया तो होनी ही थी. बिहार के लोगों या अन्य हिंदी भाषी लोगों के ख़िलाफ़ जो भी हो रहा है, उसकी आलोचना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश का संविधान भारत के लोगों को इसका अधिकार देता है कि वे देश के किसी भी हिस्से में नौकरी करने और अपनी जीविका चलाने के लिए जा सकते हैं. राज्यपाल ने कहा, "हम सभी भारतीय हैं. दरअसल जबसे मैं बिहार का राज्यपाल हूँ, मैं भी बिहारी हो गया हूँ." वैसे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बयान की आलोचना ख़ुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव कर चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें वंशवृक्ष की जड़ों तक पहुँचे रामगुलाम19 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस एक ईमानदार मंत्री की विरासत 12 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों पर बयान का विवाद07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बिहार के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस लालू ने ठाकरे के बयान की निंदा की01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'यूपीए सरकार जनसमर्थन खो चुकी है'27 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस फ़ायरिंग के विरोध में 'बिहार बंद'25 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||