|
बिग बी बनाएँगे मराठी फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के निशाने पर रहे हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार बिग बी यानी अमिताभ बच्चन अब एक मराठी फ़िल्म बनाने जा रहे हैं. ये फ़िल्म एबी कॉर्प के बैनर तले बनेगी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के निशाने पर रहे अमिताभ बच्चन पर ये आरोप लगाया गया था कि उन्होंने मराठी लोगों के लिए कुछ नहीं किया है. हालाँकि अमिताभ बच्चन इन आरोपों को सिरे से नकारते रहे हैं. ये फ़िल्म अभी निर्माण के पहले के स्टेज़ पर है. इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे उमेश कुलकर्णी. उमेश कुलकर्णी इससे पहले निर्माता सुभाष घई के लिए वालू फ़िल्म बना चुके हैं, जिसकी आलोचकों ने काफ़ी सराहना की थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में पुणे के राष्ट्रीय फ़िल्म संस्थान से डिप्लोमा करने वाले उमेश कुलकर्णी ने कहा कि जया बच्चन ने उनकी डिप्लोमा फ़िल्म गिरनी देखी थी और उन्होंने उसे काफ़ी पसंद किया थी. शूटिंग कुलकर्णी के मुताबिक़ उसी समय से वे जया बच्चन के संपर्क में थे और वालू के बाद तो वे लोग फ़िल्म बनाने की संभावना पर विचार करने लगे. उमेश कुलकर्णी ने जब अपनी पहली फ़ीचर फ़िल्म की स्क्रिप्ट जया बच्चन को दिखाई, तो वह उन्हें काफ़ी पसंद आई. इसके बाद कुलकर्णी, जया बच्चन और एबी कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विंग कमांडर रमेश पुलापका ने फ़ैसला किया कि फ़िल्म मराठी में ही बननी चाहिए. उमेश कुलकर्णी ने फ़िल्म के बारे में ज़्यादा विवरण नहीं दिया लेकिन इतना ज़रूर बताया कि फ़िल्म की कहानी समकालीन है और कहानी जीवन को आध्यात्मिक रूप से देखने से जुड़ी हुई है. फ़िल्म में प्रमुख भूमिका एक 12 साल के लड़के की ज़रूर है लेकिन ये बाल फ़िल्म नहीं है. कुलकर्मी ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग अगस्त या सितंबर में शुरू होगी. फ़िल्म के कलाकारों का अभी चयन नहीं किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें किसी सूरत में मुंबई नहीं छोड़ूँगा: अमिताभ08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस अब अमिताभ-शिवसेना आमने-सामने05 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'ब्लॉग मेरे घर का प्रवेश द्वार है'01 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मंदिर दर्शन पर मैं मीडिया को नहीं बुलाता'31 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सरकार राज के लिए प्रार्थनाएँ'27 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ से माफ़ी माँग सकता हूँ: अमिताभ18 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चों के लिए बिग बी का तोहफ़ा13 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ से कोई मतभेद नहीं: शत्रुघ्न सिन्हा03 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||