BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 मई, 2008 को 11:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सरकार राज के लिए प्रार्थनाएँ'

बच्चन परिवार
शादी के बाद 'सरकार राज' में पहली बार दर्शकों को एक साथ नज़र आएंगे अभिषेक-ऐश्वर्या.
पूरा बच्चन परिवार मंगलवार तड़के मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए नंगे पांव पहुंचा और माना जा रहा है कि उनकी यह यात्रा जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फ़िल्म सरकार राज की सफलता के लिए दुआ मांगने को लेकर की गई है.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन शादी के बाद इस फ़िल्म में पहली बार एक साथ नज़र आएंगे. इतना ही नहीं, ख़ुद अमिताभ बच्चन भी इस फ़िल्म में हैं.

बच्चन परिवार किसी भी बड़े आयोजन से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाना नहीं भूलता. इस बार ख़ास बात ये है कि अमिताभ बच्चन अपने बेटे और बहू के साथ पहली बार स्क्रीन पर अभिनय करते हुए दर्शकों के सामने आएंगे.

मंगलवार सुबह मुंबई की सड़कों पर उस वक़्त और ज़्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई जब अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुँचे.

न सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि पूरा बच्चन परिवार इस फिल्म की सफलता के बारे में ख़ासा उत्साहित है.

लोगों की भीड़

इसी ख़ुशी की वजह से अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नंगे पांव जाकर मंदिर में सुबह की आरती में हिस्सा लिया और अपनी फ़िल्म सरकार राज की सफलता के लिए दुआ मांगी.

अभिषेक बच्चन के कुछ दोस्तों ने भी इसमें हिस्सा लिया.

इस पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जैसे-जैसे अमिताभ अपने परिवार के साथ आगे बढ़े वैसे-वैसे अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उनके पीछे हो ली.

सरकार राज राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म है. ये इससे पहले आई फ़िल्म सरकार की अगली कड़ी और इस साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म है.

ख़ास बात ये भी है कि ये शादी के बाद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पहली फ़िल्म है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन तीनों दमदार भूमिका में हैं.

ये फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही काफी चर्चा बटोर चुकी है और प्रोमोज़ में ऐश्वर्या का नया क़िरदार और रूप भी चर्चा का विषय बन गया है.

अभिषेक-ऐश्वर्याऐश-अभि तिरुपति पहुँचे
ऐश्वर्या-अभिषेक ने रविवार को तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर के दर्शन किए.
अभिषेकअभिषेक-ऐश्वर्या की शादी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए हैं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रायअभिषेक और ऐश्वर्या
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एकसाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की.
इससे जुड़ी ख़बरें
पर्दे का अमिताभ बनाम सचमुच का अमिताभ
10 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश-अभिषेक पहुँचे बालाजी के द्वार
22 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'अब ऐश्वर्या बच्चन बोलिए'
21 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हो गई शादी अभिषेक-ऐश्वर्या की
20 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'संगीत' पर थिरके बच्चन और उनके दोस्त
18 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पहरे में होगी स्टार जोड़ी की शादी
16 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की हुई सगाई
14 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अभिषेक-ऐश्वर्या ने एकसाथ पूजा की
27 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>