|
गोविंदा के थप्पड़ की गूँज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गोविंदा और विवादों का सिलसिला काफ़ी पुराना है. कुछ इसी तरह के विवादों से परेशान गोविंदा ने हाल ही में अपने घर प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुलाई और ख़ुद से जुड़े अफ़वाहों का खंडन किया. पिछले दिनों यह ख़बर आई थी कि फ़िल्म दो लकी के सेट पर गोविंदा ने फ़िल्म निर्देशक नीरज वोहरा को थप्पड़ रसीद कर दिया. दरअसल इस फ़िल्म के एक सीन में आर्यन वैद्य गोविंदा को थप्पड़ मारने वाले था. उन्होंने थप्पड़ मारा भी. लेकिन ग़लती से वो थप्पड़ उन्हें ज़्यादा ज़ोर से लग गया. फिर क्या था गोविंदा ने आव देखा न ताव पहले तो साथी कलाकार को गिरा दिया और बाद में निर्देशक साहब को एक थप्पड़ जड़ दिया और शूटिंग बीच में ही छोड़कर निकल गए. फिर ख़बर आई कि गोविंदा इस फ़िल्म के कुछ सहायक निर्देशकों के नाम पते पूछ रहे हैं. साथ ही एक अख़बार में ये ख़बर भी छपी कि उनके बेहद क़रीबी दोस्त सलमान ख़ान उनकी बेटी नर्मदा को लांच करने जा रहे हैं. बेचारे गोविंदा ने इन सारी बातों को कोरी अफ़वाह बताया और कहा कि इस सबके पीछे एक सशक्त लॉबी का हाथ है जो उनका राजनीतिक और फ़िल्मी करियर बर्बाद करना चाहती है. गोविंदा ने इस मौक़े पर काफ़ी गोल-मोल जवाब दिए और उस व्यक्ति का नाम पूछे जाने पर हंसकर टाल गए. भई गोविंदा जी बात तो आपकी सही है लेकिन बिना आग लगे धुआँ तो नहीं निकलता ना. ***************************************************************** निराले सल्लू मियाँ सलमान ख़ान की हर बात निराली है और उनका शर्ट उतारना तो अब इंडस्ट्री में एक फ़ैशन सा बन गया है.
हाल ही में अपने बहनोई अतुल अग्निहोत्री की फ़िल्म हैलो के टाइटल ट्रैक पर बन रहे म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग सल्लू ने पूरे जोश के साथ की. सलमान क़रीब डेढ़ महीने के लिए शूटिंग के सिलसिले में विदेश जा रहे हैं इसीलिए जाने से पहले उन्होंने अतुल की इस फ़िल्म के लिए ये म्यूज़िक वीडियो शूट किया. क़रीब पाँच घंटों तक चली शूटिंग के दौरान सलमान जमकर नाचे और अपने चिर-परिचित अंदाज़ में शर्ट उतारकर सेट पर मौजूद लोगों को चौंका भी डाला. इस शूटिंग की ख़ास बात ये भी रही कि उन्होंने लगभग सारे शॉट्स सिंगल टेक में ही दे डाले. हाल ही में बीबीसी से बातचीत में अतुल ने कहा कि इस फ़िल्म की शूटिंग करने में उन्हें बेहद मज़ा आया है. फ़िल्म हैलो लेखक चेतन भगत की मशहूर किताब वन नाइट ऐट कॉल सेंटर पर आधारित है और इस फ़िल्म में सलमान और कटरीना अहम भूमिका निभा रहे हैं. ***************************************************************** द्रोण से पीछे हटीं जया हाल ही में हुए विवाद के बाद के बाद सुनने में आ रहा है कि जया बच्चन ने फ़ैसला किया है कि वो अपने बेटे अभिषेक की फ़िल्म द्रोण का प्रचार नहीं करेंगी.
इस फिल्म के म्यूज़िक लांच पर दिए गए बयान के बाद राज ठाकरे और उनकी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने मुंबई में उनका विरोध शुरू किया और आख़िरकार ख़ुद अमिताभ को इसके लिए माफ़ी मांगनी पड़ी. बताया जाता है कि जया इस पूरे विवाद से काफी निराश हैं. जया ने द्रोण में अभिषेक की माँ का किरदार भी निभाया है. गोल्डी बहल से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं. इसके चलते वो बेहद उत्साहित थीं और इस फ़िल्म के प्रचार-प्रसार में बढ चढ़कर हिस्सा लेने की तैयारी में थीं. लेकिन अब उन्होंने ख़ुद को इससे अलग ही रखने का फ़ैसला किया है. ***************************************************************** उत्साहित अनिल कहा जा रहा है कि अनिल कपूर इस बार लंदन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेंगे. उनकी आने वाली फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनायर वहाँ दिखाई जाने वाली है.
इससे पहले वे टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टिवल में अपनी शूटिंग की व्यस्तताओं के चलते नहीं जा सके थे. जहाँ पर इस फ़िल्म को पीपुल्स च्वाइस अवार्ड मिला था. अनिल ने लंदन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में जाने के लिए अपनी शूटिंग और मीटिंग्स रद्द कर दी हैं. अनिल अपनी इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि ये दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी ख़ास-तौर से पसंद आएगी. इस फ़िल्म में वो एक क्विज शो के प्रस्तुतकर्ता की भूमिका में नजर आएँगे. शायद इसीलिए अनिल के बारे में कहा जाता है कि उनकी हर अदा अनोखी है. ***************************************************************** रामू का मूड
लगता है कि रामगोपाल वर्मा इन दिनों भूलो और माफ़ करो के मूड में कुछ ज़्यादा ही हैं. अभी हाल ही में उन्होंने मधुर भंडारकर और हिमेश रेशमिया से अपने बिगड़े रिश्ते सुधारे. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि मल्लिका शेरावत के साथ हुई ग़लतफ़हमियों को दूर करके उन्होंने इसे अब दोस्ती में बदलने की कोशिश शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि दोनों ने हाल ही में एसएमएस के ज़रिए काफ़ी बातें कीं. अगर चर्चाओं पर यक़ीन किया जाए तो रामू ने अपनी अगली फ़िल्म फूँक-2 के लिए मल्लिका को साइन भी कर लिया है. ***************************************************************** बुलंदियों पर फ़रहान फ़िल्म रॉक आन की ज़बरदस्त सफलता ने फरहान अख़्तर को बुलंदियों पर पहुँचा दिया है. अब इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फ़रहान ने ठान लिया है कि वे सिर्फ़ देश में ही नहीं विदेशों में भी अगले कुछ हफ्तों में 'रॉक ऑन' का जादू बरकरार रखने के लिए संगीत कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
रितेश, फ़रहान, निर्देशक अभिषेक कपूर और फ़िल्म के कलाकार अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली, ल्यूक केनी, साथ में संगीतकार जोड़ी शंकर-एहसान-लॉय भी विभिन्न शहरों में घूम-घूमकर संगीत कार्यक्रम आयोजित करेंगे. अब तक इनके कार्यक्रम मुंबई, पुणे और दिल्ली में आयोजित हुए हैं. अब बारी है बैंगलोर और उसके बाद दुबई की. अभी पिछले हफ़्ते ही मुंबई में बीबीसी के चर्चित कार्यक्रम एक मुलाक़ात में हिस्सा लेते हुए फ़रहान ने न केवल गिटार बजाया बल्कि अपनी फ़िल्म के गाने भी वहाँ उपस्थित जनता को गाकर सुनाए. मुंबई में ऐसा पहली बार था जब इस शो का आयोजन एक खुली जगह पर आम लोगों के बीच किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान फ़रहान ने अपने बारे में कुछ दिलचस्प बातें भी बताईं. मसलन रॉबर्ट डी नीरो के साथ काम करने की इच्छा और अपनी पत्नी अधुना से पहली मुलाक़ात का वाकया. |
इससे जुड़ी ख़बरें क्रिकेट के बाद सिद्धू की एक और पारी18 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टेक वन: न्यू रिलीज़ और चटाख़ेदार गपशप18 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस दुकानदारों को सैफ़ ने दिया दशहरे का बोनस16 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'पिट और जोली सबसे प्रभावशाली'16 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस राहुल मेरे टाइप का नहीं है: मोनिका बेदी15 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस नाम के फेर में फँस गई 'हरि पुत्तर'12 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सरकार' की माफ़ी राज को स्वीकार11 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस विक्रम भट्ट को 'राज़' दोहराने की उम्मीद11 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||