 | | | इस फ़िल्म में विक्रम भट्ट ने दो नए कलाकारों को आज़माया है |
फ़िल्म निर्माता विक्रम भट्ट को पूरी उम्मीद है कि उनकी नई फ़िल्म '1920' का हॉरर दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलेगा. फ़िल्म शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है. भट्ट ख़ुद मानते हैं कि वे प्रेतात्माओं में विश्वास रखते हैं. वो कहते हैं कि भूत-प्रेत जैसी चीज़ों से उन्हें डर लगता है. अपनी नई फ़िल्म के बारे में उनका कहना है यह अब तक का उनका सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. नई दिल्ली में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि 1920 सफल साबित होगी. वर्ष 2002 में सुपरहिट राज़ के निर्माता विक्रम भट्ट मानते हैं कि एक ही तरह की लीक पर चलने के कारण वो दर्शकों को खींच नहीं पाए. विक्रम भट्ट ने कहा, "मैं दर्शकों को नए तरीकों से रोमांचित करना चाहता हूँ. कभी ये काम करता है, कभी नहीं. ग़लतियाँ हो ही जाती है." पिछले दो वर्षों में विक्रम भट्ट की लाइफ़ में कभी-कभी, स्पीड, रेड और अनकही जैसी फ़िल्में बुरी तरह फ़्लॉप हो चुकी हैं. नए चेहरे इस फ़िल्म में नए चेहरों को आज़माने पर उनका कहना है कि इसके सिवा और कोई चारा भी नहीं है.  | | | फ़िल्म की कहानी एक डरावनी हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है |
विक्रम कहते हैं, "ऐसे कलाकार हैं जो बिकते हैं लेकिन उपलब्ध नहीं होते, ऐसे भी हैं जो उपलब्ध हैं लेकिन बिकते नहीं. हम साल में चार-पाँच फ़िल्में करते हैं और इसलिए स्थापित कलाकारों का इंतज़ार नहीं कर सकते." भट्ट का कहना है कि नए कलाकारों के साथ काम करना आसान होता है. उनकी इस फ़िल्म में रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है. विक्रम भट्ट ने कहा, "दोनों ने बहुत बढ़िया काम किया है और फ़िल्म में ताज़गी का एहसास दिलाते हैं. मुझे भरोसा है कि उन्हें पसंद किया जाएगा." ये फ़िल्म एक हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें रहने वाली दंपत्ति हवेली में किसी प्रेतात्मा की उपस्थिति से परेशान है. भट्ट को उम्मीद है कि ये फ़िल्म राज़ की सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. |