BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 सितंबर, 2008 को 19:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विक्रम भट्ट को 'राज़' दोहराने की उम्मीद
फिल्म 1920
इस फ़िल्म में विक्रम भट्ट ने दो नए कलाकारों को आज़माया है
फ़िल्म निर्माता विक्रम भट्ट को पूरी उम्मीद है कि उनकी नई फ़िल्म '1920' का हॉरर दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलेगा. फ़िल्म शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है.

भट्ट ख़ुद मानते हैं कि वे प्रेतात्माओं में विश्वास रखते हैं. वो कहते हैं कि भूत-प्रेत जैसी चीज़ों से उन्हें डर लगता है. अपनी नई फ़िल्म के बारे में उनका कहना है यह अब तक का उनका सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है.

नई दिल्ली में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि 1920 सफल साबित होगी. वर्ष 2002 में सुपरहिट राज़ के निर्माता विक्रम भट्ट मानते हैं कि एक ही तरह की लीक पर चलने के कारण वो दर्शकों को खींच नहीं पाए.

विक्रम भट्ट ने कहा, "मैं दर्शकों को नए तरीकों से रोमांचित करना चाहता हूँ. कभी ये काम करता है, कभी नहीं. ग़लतियाँ हो ही जाती है."

पिछले दो वर्षों में विक्रम भट्ट की लाइफ़ में कभी-कभी, स्पीड, रेड और अनकही जैसी फ़िल्में बुरी तरह फ़्लॉप हो चुकी हैं.

नए चेहरे

इस फ़िल्म में नए चेहरों को आज़माने पर उनका कहना है कि इसके सिवा और कोई चारा भी नहीं है.

फ़िल्म की कहानी एक डरावनी हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है

विक्रम कहते हैं, "ऐसे कलाकार हैं जो बिकते हैं लेकिन उपलब्ध नहीं होते, ऐसे भी हैं जो उपलब्ध हैं लेकिन बिकते नहीं. हम साल में चार-पाँच फ़िल्में करते हैं और इसलिए स्थापित कलाकारों का इंतज़ार नहीं कर सकते."

भट्ट का कहना है कि नए कलाकारों के साथ काम करना आसान होता है. उनकी इस फ़िल्म में रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है.

विक्रम भट्ट ने कहा, "दोनों ने बहुत बढ़िया काम किया है और फ़िल्म में ताज़गी का एहसास दिलाते हैं. मुझे भरोसा है कि उन्हें पसंद किया जाएगा."

ये फ़िल्म एक हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें रहने वाली दंपत्ति हवेली में किसी प्रेतात्मा की उपस्थिति से परेशान है. भट्ट को उम्मीद है कि ये फ़िल्म राज़ की सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.

महेश भट्टवेश्या से अलग नहीं
जन्नत के एक विवादित डायलॉग पर बिंदास महेश भट्ट दिल खोलकर बोले.
'आवारापन' की कमाई
भारतीय फ़िल्म ने पाकिस्तानी सिनेमाघरों में नई जान फूँक दी है.
'आवारापन' पर रोक हटी
भारतीय फ़िल्म 'आवारापन' को पाकिस्तान में प्रदर्शन की अनुमति मिली.
चर्च की चिंता परदे पर
बॉलीवुड और रोमन कैथलिक चर्च ने मिलकर एड्स की समस्या पर बनाई फ़िल्म.
अमिताभबीबीसी टेक वन
मनोरंजन की दुनिया से बीबीसी हिंदी एफ़एम की विशेष प्रस्तुति...
महेश भट्टमहेश भट्ट और 'धोखा'
कई बार हिरासत में हुई मौतों पर सवाल उठते हैं. क्या ये धोखा होती है?
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>