|
'सरकार' की माफ़ी राज को स्वीकार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को कहा है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. बुधवार को ही बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन की उन टिप्पणियों के लिए माफ़ी माँगी थी जिससे राज ठाकरे और उनके समर्थक नाराज़ हैं. पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, "जया बच्चन को जिन चीज़ों के बारे में कोई अंदाज़ा नहीं है, उनके बारे में उन्हें टिप्पणी नहीं करनी चाहिए." उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है इसलिए हम उनकी माफी को स्वीकार करते हैं. दरअसल अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फ़िल्म 'द्रोण' की म्यूज़िक रिलीज़ पार्टी में जया बच्चन ने कह दिया था, "हम यूपी के लोग हैं, हमें हिंदी में बात करनी चाहिए." उनकी इस टिप्पणी से शिवसेना और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) दोनों नाराज़ हो गई थीं और इस टिप्पणी को मराठी विरोधी क़रार दिया था. टिप्पणी का विरोध एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने बच्चन परिवार की किसी भी फ़िल्म को सिनेमाघरों में न प्रदर्शित होने देने की घोषणा कर दी थी और पिछले तीन दिनों में कई जगह पोस्टर फाड़े और तोड़फोड़ की थी. इसे देखते हुए 12 सितंबर को रिलीज़ हो रही अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'द लास्ट लियर' का मुंबई में होने वाला प्रीमियर रद्द कर दिया गया था. इस विवाद के तूल पकड़ने के बाद जया बच्चन ने मुंबई के एक अख़बार के ज़रिए अपनी टिप्पणियों के लिए खेद जताया था और फिर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग ने भी इसके लिए माफ़ी माँगी थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ख़ुद मीडिया के सामने आकर बुधवार को माफ़ी माँगी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमिताभ बच्चन ने माँगी माफ़ी10 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मुंबई में 'दी लास्ट लियर' का प्रीमियर रद्द10 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जया बच्चन ने विवाद पर खेद जताया09 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'बच्चन परिवार की फ़िल्में नहीं चलने देंगे'08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जया बच्चन के बयान पर बवाल07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जया बच्चन की सदस्यता संकट में07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||