BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 सितंबर, 2008 को 14:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेक वन: न्यू रिलीज़ और चटाख़ेदार गपशप

करीना कपूर
करीना कपूर लद्दाख में अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं
मनोरंजन की दुनिया से सप्ताह भर की चटपटी ख़बरें समेटे बीबीसी हिंदी एफ़एम का विशेष कार्यक्रम 'बीबीसी टेक वन'.

बीबीसी टेक वन के इस अंक में सबसे पहले बात इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फ़िल्मों की.

अंकुर, निशांत और मंथन जैसी फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक श्याम बेनेगल ने पहली बार एक कॉमेडी फ़िल्म में हाथ आज़माया है जिसका नाम है 'वेलकम टू सज्जनपुर'.

श्याम बेनेगल कहते हैं कि इस कहानी को लिखने का आइडिया उन्हें अपने आफ़िस के ही एक व्यक्ति से आया जो पढ़ा लिखा नहीं था और जो अपनी पत्नी को चिट्ठी लिखने के लिये दूसरों से मदद लेता था.

एक्टर श्रेयस तलपड़े ने बीबीसी को बताया कि वो फ़िल्म में महादेव का रोल कर रहे हैं जो बनना तो चाहता था एक लेखक मगर अपने गाँव का एसा इंसान बन गया जो अनपढ़ लोगों के लिये चिट्ठियाँ लिखता है.

ऐक्ट्रैस अमृता राव ने बताया कि वो एक गाँव की सीधी-सादी औरत का रोल कर रही हैं जिसे पढ़ना लिखना नहीं आता.

इसी हफ्ते रिलीज़ हो रही फ़िल्म 'सास बहू और सेंसेक्स' के बारे मे जब बीबीसी ने बात की फ़िल्म की निर्देशक शोना उर्वषी से तो उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म के माध्यम से वो आज के भारत को दिखाना चाह रही हैं जहाँ के लोग अगर सास बहू के सीरियल देखते हैं तो सेंसेक्स के बार में भी जानकारी रखते हैं.

एक लम्बे समय बाद इस फ़िल्म में नज़र आ रहे हैं फारुख़ शेख और उन्होंने ये फ़िल्म इसलिए की क्योंकि इसमें किसी तरह का भद्दा मज़ाक नहीं है और इस फ़िल्म के यूनिट के साथ वो पहले भी काम कर चुके हैं.

किरण खेर इस फ़िल्म में एक एसी महिला का रोल कर रही हैं जो कोलकता से मुंबई रहने आती है.

निर्देशक जयदीप वर्मा की फ़िल्म 'हल्ला' भी रिलीज़ हुई है इस हफ़्ते और रजत कपूर ने बताया कि फ़िल्म एसे दो लोगो की कहानी है जिनमें झगड़ा शुरु होता है सोसाइटी के चौकीदार के सीटी बजाने को लेकर और फिर बात बढ़ती ही जाती है.

बीबीसी टेक वन के फ़िल्म क्रिटिक सुभाष के झा का मानना है कि श्याम बेनेगल की फ़िल्म 'वेलकम टू सज्जनपुर' में उनकी हर फ़िल्म की तरह एक संदेश छुपा है.

रही बात वार्नर ब्रदर्स की भारत में पहली फ़िल्म 'सास बहू और सैनसेक्स' की तो उन्हें लगता है कि इसका टाइटल काफ़ी आकर्षक है और फिर फ़ारुख़ शेख को भी इतने समय बाद देखना मज़ेदार होगा.

सुभाष के झा कहते हैं कि फ़िल्म 'हल्ला' काफ़ी अलग होगी क्योंकि इसके निर्माता सुनील दोशी ने इससे पहले हिट फ़िल्म 'भेजा फ्राइ' बनाई थी और वो इस बार भी कुछ अलग ले कर आ रहे हैं लोगो के लिए.

बीबीसी टेक वन के 'टिंसल टॉक' में अनिल कपूर ने बताया कि उनकी फ़िल्म 'स्लम डॉग मिलिनियर' को टोरोंटो में 'पीपुल्स चॉयस' अवार्ड मिलने से वो बहुत ही ज्यादा ख़ुश हैं.

जूही चावला
जूही चावला देंगी सीता को आवाज़

करीना कपूर इस बार अपना जन्मदिन 21 सितम्बर को लदाख में मनाएँगीं जहाँ वो राजकुमार हिरानी की फ़िल्म 'थ्री इडयिट्स' की शूटिंग आमिर ख़ान के साथ कर रही होंगी और उनका मानना है कि इससे अच्छा तोहफ़ा तो कोई हो ही नहीं सकता.

फ़िल्म गोलमाल के सीक्वेल गोलमाल रिटर्न्स के फर्स्ट लुक के लान्च के मौके पर अरशद वारसी ने कहा कि 'ये फ़िल्म पिछली फ़िल्म से ज़्यादा बढ़ी है, पैसे ज़्यादा लगे हैं और एक्टर्स भी ज़्यादा हैं'

एक्ट्रैस सलीना जेटली ने बीबीसी को बताया कि वो फ़िल्म में एक साउथ इंडियन लड़की का रोल कर रही हैं.

जूही चावला की दिलकश आवाज़ अब सुनाई देगी सीता के किरदार के लिये एनिमेशन फ़िल्म 'द रामायण' में फ़िल्म में राम की आवाज़ दे रहे हैं मनोज बाजपेयी और आशुतोष राणा दे रहे हैं रावण की आवाज़.

जूही का मानना है कि भारत में इस तरह की फ़िल्में बहुत अच्छी तरह बन सकती हैं.

जानी मानी अभिनेत्री और समाज सेविका शबाना आज़मी का जन्मदिन होता है 18 सितम्बर को और जावेद अख्तर ने अपनी पत्नी की तारीफ़ करते हुए कहा कि वो जीवन में अपने हर किरदार को बख़ूबी निभाती हैं और फिर मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि उनकी आपसी दोस्ती इतनी बुलंद है कि शादी भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकी.

इस अंक में एक ख़ास मुलाक़ात में रानी मुखर्जी ने बीबीसी को बताया कि वो बचपन में भी बहुत सरल स्वभाव की थीं. उन्हें चिप्स और आइसक्रीम खाने का बहुत शौक था और शायद इसीलिये उनकी आवाज़ ऐसी है.

रानी ने ये भी कहा कि वो फ़िट रहने के लिये रोज़ योग करती हैं और खान पान का भी ध्यान रखती हैं.

ये पूछे जाने पर कि उनका अब तक का फ़िल्मी सफ़र कैसा रहा तो उन्होंने कहा कि वो बहुत से जाने माने निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं और उनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और उन्हें लगता है वो अब पहले से बेहतर एक्ट्रैस हैं.

मल्लिका शेरावतमल्लिका क्या हो रहा है
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का जादू क्या अब फीका पड़ता जा रहा है?
हरी पुत्तर'हरि पुत्तर' पर रोक
हैरी पॉटर से मिलते जुलते नाम वाली बॉलीवुड फ़िल्म पर रोक लगी.
रणबीर कपूरहरदिल अज़ीज़ हैं रणबीर
रणबीर के सभी निर्माता-निर्देशक उनके काम और व्यवहार से बेहद ख़ुश हैं.
सैफ़ ने बाँटा बोनस
कोलकाता में सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को सैफ़ का तोहफ़ा.
सिद्धूसिद्धू की नई पारी
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाबी फ़िल्म मेरा पिंड-माइ होम में हीरो की भूमिका निभाई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
20 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
21 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
28 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
05 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
11 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>