|
क्यों टला दौरे का अंतिम चरण! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुनने में आ रहा है कि बच्चन परिवार का बहुचर्चित विश्व दौरे के पहले चरण के आख़िरी पड़ाव को मजबूरी में रद्द करना पड़ा. कहा जा रहा है कि लंदन में हुए दौरे की ठंडी प्रतिक्रिया को देखते हुए शो के 'प्रमोटर्स' रॉटेरडम और ओबरहॉन में हुए दौरे के लिए इच्छुक नहीं थे. सूत्रों का कहना है कि ऐसा होने से उन प्रशंसकों को जिन्होंने रॉटेरडम और ओबरहॉन में होने वाले शो की टिकट ख़रीद लिए थे, उन्हें काफ़ी निराशा हुई है. उधर ये भी कहा जा रहा है कि इस शो के टिकट भी काफ़ी मंहगे थे. वजह कुछ भी हो लेकिन कहते हैं न कि ‘अंत भला सो सब भला’ लेकिन बच्चन परिवार के इस शो का अंत तो बड़ा नाटकीय अंदाज़ में हुआ. **************************************************** बॉलीवुड में दिखेगा हॉलीवुड बॉलीवुड का असर अब हालीवुड पर इन दिनों काफ़ी बढ़ गया है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म ‘कम्बख़्त इश्क’ में अक्षय कुमार के अपोज़िट हैं ‘बॉन्ड गर्ल’ डेनिस रिचर्ड्स.
‘द वर्ल्ड इज नॉट इनफ़’ में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा रहे पियर्स ब्रासनैन के साथ जोड़ी जमा चुकीं डेनिस अब पहली बार किसी हिंदी फिल्म में ‘कम्प्लीट रोल’ में नज़र आएंगी. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार एक स्टंटमैन की भूमिका निभा रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म में करीना कपूर भी अक्षय के साथ हैं. ऐसे में करीना और डेनिस की सीधी टक्कर है. ये भी ख़बरें आ रही हैं कि डेनिस जल्दी ही मुंबई आने की योजना बना रही हैं. इसे देखकर तो ये ही लगता है कि वाकई बॉलीवुड बदल रहा है. **************************************************** हिमेश सेहत का ध्यान रखिए ज़रा पता चला है हाल ही में पूजा भट्ट की फ़िल्म ‘कजरा रे’ की शूटिंग के दौरान हिमेश रेशमिया का तबीयत बिगड़ गई. वजह थी ज़रूरत से ज़्यादा दौड़भाग और थकावट.
फ़िल्म का 18 दिन का शेड्यूल उदयपुर में था. लेकिन सुनने में आया है कि आख़िरी वक्त पर हिमेश को तेज़ बुख़ार होने से पूरी यूनिट को दो दिन शूटिंग रोक देनी पड़ी. इसके कारण फ़िल्म के प्रोडयूसर को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा. दरअसल हिमेश रेशमिया इन दिनों बड़ी जल्दी में हैं. वो जल्दी-जल्दी सारे काम निपटाना चाहते हैं. लेकिन इस के बीच वो अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल जाते हैं. हिमेश जी, काम के साथ-साथ थोड़ा सा वक्त आराम के लिए भी निकालिए. **************************************************** रॉक ऑन ने किया रॉक इस हफ्ते तीन बड़े बजट की फ़िल्में रीलिज़ हुईं, फ़रहान अख्तर की ‘रॉक ऑन’, तुषार कपूर की ‘सी कंपनी’ और बॉबी देओल की ‘चमकू’.
फ़िल्म में फ़रहान अख़्तर के अभिनय को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं. वहीं, इस बार तुषार कपूर भी काफ़ी खुश हैं. उनकी फ़िल्म ‘सी कंपनी’ भी अच्छा कर रही है. जब तुषार को मैंने बधाई दी तो उन्होंने भी इस पर काफ़ी खुशी ज़ाहिर की. उधर, बॉबी देओल की चमकू पर दर्शकों ने अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. **************************************************** अनीस बज़्मी इज़ किंग निर्देशक अनीस बज़्मी इन दिनों काफ़ी खुश हैं. उनकी फ़िल्म ‘सिंह इज़ किंग’ ने एक तरफ़ जहाँ बॉक्स आफिस पर सफलता के नए झंडे गाड़े हैं वहीं अब ये फ़िल्म टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टिवल का हिस्सा भी बनने जा रही है.
टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टीवल में सिंह इज़ किंग की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. बीबीसी से बातचीत में अनीस ने अपनी खुशी का इज़हार किया. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए बड़े फख्र की बात है कि मेरी फ़िल्म लोगों को तो इतनी पसंद आई ही अब ये टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टीवल में भी दिखाई जाएगी. "मुझे वहाँ आमंत्रित किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इस मौके पर खुद अक्षय भी मौजूद रहेंगे." ये तो वाकई खुशी की बात है अनीस, बधाई हो-- *************************************************** हरि पुत्तर का म्यूज़िक लॉन्च पिछले हफ़्ते मुंबई में ‘हरि पुत्तर’ फ़िल्म का म्यूज़िक लॉन्च किया गया. इस मौके पर जैकी श्रॉफ, आदेश श्रीवास्तव और फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा चुके कलाकार ज़ेन खान मौजूद थे.
हरि पुत्तर एक बच्चों की फिल्म है जिसमें सारिका, जैकी श्रॉफ, विजय राज, बाल कलाकार स्वीनी खारा ने अभिनय किया है. म्यूज़िक लॉन्च के मौके पर आदेश श्रीवास्तव ने फ़िल्म का ‘टाइटल ट्रैक’ सबको गाकर भी सुनाया. इस फ़िल्म का निर्माण किया है ‘मिर्ची मूवीज़’ ने. हाल ही में ये फ़िल्म उस वक्त चर्चा में आ गई थी जब हॉलीवुड की फ़िल्म निर्माण कंपनी ‘वार्नर ब्रदर्स’ ने मिर्ची मूवीज़ पर फ़िल्म के टाइटल को लेकर मुक़दमा कर दिया था. **************************************************** अनुपम की ए वेडनेसडे बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने वर्ष 2006 के मुंबई ट्रेन धमाकों पर आधारित अपनी फ़िल्म 'ए वेडनेसडे' गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाई.
फ़िल्म से मोदी काफ़ी प्रभावित नज़र आए. निर्देशक नीरज पांडे की पहली फ़िल्म का मोदी के लिए विशेष प्रदर्शन अहमदाबाद में किया गया. एक राजनेता होने की वजह से फ़िल्म का विषय मोदी से अलग नहीं था. दो पंक्तियों में फ़िल्म की कहानी सुनने के बाद मोदी इसे देखने के लिए तैयार हो गए. अनुपम को उम्मीद है कि पाँच सितंबर को रिलीज़ हो रही उनकी इस फ़िल्म को गुजरात में कर से छूट दे दी जाएगी. अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के साथ 12 साल बाद अनुपम खेर इस फ़िल्म में नज़र आएंगे. अब मुंबई के कुछ आला पुलिस अधिकारियों के लिए भी इस फ़िल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सलमान ने माना, शाहरुख़ से दोस्ती ख़त्म11 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस रिलीज़ के लिए तैयार है 'चमकू'24 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'शाहरुख़ के साथ आ सकती है कटरीना'18 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान-शाहरुख़ झगड़ा और कटरीना03 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस राखी सावंत शो में आमिर बनेंगे मेहमान06 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस देशभक्ति दिखाएँगी मल्लिका शेरावत20 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||