BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 अक्तूबर, 2008 को 09:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ बच्चन की हालत 'स्थिर'

भारत में हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर है और दवा काम कर रही है.

लीलावती अस्पताल की तरफ़ से जारी बयान के मुताबिक़ 'अमिताभ बच्चन का कई प्रकार का टेस्ट किया जा रहा है, दवाइयाँ दी जा रहीं हैं और उनकी हातल बेहतर है.'

उधर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी एक पैग़ाम के ज़रिए अमिताभ बच्चन की अच्छी सेहत की कामना की और राज्य के गवर्नर के हाथों उन्हें गुलदस्ता भिजवाया है.

शनिवार को अमिताभ बच्चन को पेट दर्द की शिकायत के बाद पहले नानावती अस्पताल और फिर लीलावती अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

ख़बरों के मुताबिक़ बच्चन इनसिज़नल हर्निया से ग्रसित हैं. डाक्टरों के अनुसार हर्निया की शिकायत शायद 2005 में हुए ऑपरेशन की वजह से हुई है.

वर्ष 2005 में होने वाले ऑपरेशन से पहले अस्सी के दशक में अमिताभ बच्चन फ़िल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान ज़ख़्मी हुए थे.

अस्पताल में अभिषेक बच्चन
अभिषेक के मुताबिक़ अमिताभ को दो दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ सकता है

अस्पताल के एक प्रवक्ता के अनुसार 'ख़ून जाँच और सीटी स्कैन की रिपोर्ट इतवार को दोपहर के बाद मिल जाएगी और इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे का इलाज किया जाना है.'

शनिवार को अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड के स्टार अभिषेक बच्चन ने संवाददाताओं को बाताया था कि अमिताभ बच्चन पर इलाज का असर हो रहा है और डाक्टरों ने उन्हें कम से कम दो दिनों तक अस्पताल में भर्ती रखने की राय दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रात को पत्नी जया बच्चन अस्पताल में ही रुकी रहीं जबकि बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी श्वेता और परिवारिक मित्र और समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह रविवार तड़के अस्पताल से लौट गए हैं.

जन्मदिन पर बीमार

ग़ौरतलब है कि शनिवार को अमिताभ बच्चन का 66वां जन्मदिन था और जब उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उन्हें बधाई देने के लिए खड़े थे तो उन्हें पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया.

पहले उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी छाती और पेट का एक्स-रे हुआ. फ़िर नानावती अस्पताल से उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिसंबर 2005 में भी अमिताभ बच्चन को पेट में दर्द हुआ था. बाद में उनका सफल ऑपरेशन भी हुआ था.

शुक्रवार तक अमिताभ बच्चन फ़िल्म 'तीन पत्ती' की शूटिंग कर रहे थे. शुक्रवार की रात को ही उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की थी.

लीलावती अस्पातल के बाहर उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ इतवार को भी जमा है और लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल के बाहर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा.

अमिताभ बच्चनअस्पताल में बिग बी
बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का 66वाँ जन्मदिन उनके लिए शुभ नहीं रहा.
अमिताभ बच्चनअमिताभ ने मांगी माफ़ी
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि जया का उद्देश्य किसी को ठेस पहुँचना नहीं था.
अमिताभ बच्चनबिग बी का मराठी प्रेम
हिंदी फ़िल्मों के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन अब मराठी फ़िल्म बनाने जा रहे हैं.
अमिताभब्लॉग मेरे घर का द्वार...
अमिताभ कहते हैं कि उनका ब्लॉग घर का प्रवेश द्वार है जिसे उन्होंने खोल दिया है.
अमिताभमैं नहीं बुलाता..
अमिताभ ने कहा मंदिरों के निजी दौरों पर वे कभी मीडिया को नहीं बुलाते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
जन्मदिन पर अस्पताल में बिग बी
11 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बच्चों के लिए बिग बी का तोहफ़ा
13 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'निर्माता ने कहा गाओ, मैने गा दिया'
29 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़-अक्षय ने पार लगाई नैया
25 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'निर्देशक के हाथ में मिट्टी के जैसा हूँ'
18 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>