BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 28 अक्तूबर, 2008 को 09:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुनिया के सबसे भारी आदमी की शादी...
मेनुएल उरीब
उरीबे का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे भारी व्यक्ति के रूप में दर्ज किया गया था
दुनिया के सबसे भारी आदमी ने मैक्सिको में अपनी प्रेमिका के साथ टीवी कैमरों के सामने और 400 मेहमानों के बीच शादी की है.

मेनुअल उरीबे को एक ट्रक में उसी पलंग पर विवाह स्थल तक ले जाया गया. वे उस पलंग को छह सालों से छोड़ने में असमर्थ रहे हैं.

क़रीब 43 वर्षीय उरीबे का वज़न 2006 में 560 किलो था. अब उनका वज़न क़रीब 250 किलो घट गया है.

उरीब ने 38 वर्षीय क्लाउडिया सोलिस के साथ विवाह किया जिसे अमरीका के एक टीवी चैनल ने फ़िल्माया.

इससे पहले उरीबे ने रिपोर्टरों से कहा, "मैं बहुत खुश हूँ. यह मेरे लिए वाकई बहुत ख़ास दिन है. ईश्वर ने मेरे जीवन में यह दिन आने और क्लाउडिया जैसी महिला को मुझसे विवाह करने की अनुमति दी है. अब हम मिलकर एक नई दुनिया बसाएंगे."

उरीब के पलंग को रीति रिवाज़ों के अनुसार छतरी, फूलों और सुनहरे फ़ीतों से सजाया गया था जिसे एक ट्रक पर मोंटेरी की सड़कों से होते हुए एक स्थानीय हॉल तक लाया गया.

विशेष खानपान

उन्होंने ख़ुद सफ़ेद रंग का सिल्क का कुर्ता और धोती पहनी जबकि उनकी दुल्हन ने आइवरी रंग की सुंदर पोशाक और एक ताज पहना था.

 मैं बहुत ख़ुश हूँ. यह मेरे लिए वाकई बहुत ख़ास दिन है. ईश्वर ने मेरे जीवन में यह दिन आने और क्लाउडिया जैसी महिला को मुझसे विवाह करने की अनुमति दी है. अब हम मिलकर एक नई दुनिया बसाएंगे

अपना पहला नृत्य करने के बजाय यह दंपति हाथों में हाथ डालकर एकसाथ बैठा गीतों की धुन पर झूमता रहा.

उरीबे की माँ ओर्क्वेडिया गार्ज़ा ने कहा कि उनके बेटे ने पाँच सतहों वाला शादी का केक काटा क्योंकि उसने इस महीने के शुरू में शादी की तारीख़ की घोषणा करते वक्त इसकी मन्नत माँगी थी.

उन्होंने कहा, "उसने अपने खानपान में कोई बदलाव नहीं किया है. उसके डॉक्टर यहाँ मौजूद हैं जो उसका पूरा ध्यान रख रहे हैं."

पहले एक मैकेनिक का काम करने वाले मैनुअल उरीबे का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे भारी व्यक्ति के रूप में तब दर्ज किया गया था जब उनका वजन एक छोटे ट्रक के बराबर 560 किलोग्राम था.

तब से वह 'ज़ोन डाइट' ले रहे हैं जो कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन और वसा के ख़ास फ़ार्मूले से तैयारी होती है. इस डाइट से उनका वज़न पहले से आधा हो गया है. हालाँकि वे अब भी चलने फिरने के क़ाबिल नहीं हैं.

उनकी मुलाक़ात क्लाउडिया से चार साल पहले हुई और दो साल पहले उनकी मंगनी हो गई.

इस शादी को डिस्कवरी चैनल ने फ़िल्माया जिसे आने वाले समय में दिखाया जाएगा.

मैनुअल उरीबवज़न घटाने का रिकार्ड
धरती के सबसे भारी शख़्स मैनुअल उरीब ने वज़न घटाने का भी रिकार्ड बनाया.
भारतीयों में मोटापे का जीन!भारतीयों में मोटापा
पता चला है कि भारतीय मूल के लोगों में मोटापा ज़्यादा होता मगर क्यों...
मोटापाडाइटिंग और मोटापा
वैज्ञानिक कहते हैं, डाइटिंग के बावजूद चर्बी कोशिकाओं की संख्या वही रहती हैं.
मोटापा (फ़ाईल फ़ोटो) 'मोटापा एक महामारी'
एक अध्ययन के अनुसार विश्व के सभी हिस्सों में लोग मोटापे से ग्रस्त हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अक्षरधाम मंदिर गिनीज़ बुक में शामिल
27 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गिटारवादकों का 'सबसे बड़ा' जमावड़ा
26 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
विश्व रिकॉर्ड के लिए तीस घंटे गाते रहे
08 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
व्याकरण व्याख्यान 73 घंटे बिन व्यवधान
24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
छोटे देश ने फहराया सबसे बड़ा झंडा
14 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना
सबसे बुज़ुर्ग डॉक्टर का रिकॉर्ड
02 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
रिकॉर्डों का रिकॉर्ड बनाया है चीन ने
20 दिसंबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>