BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 जुलाई, 2004 को 06:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सबसे बुज़ुर्ग डॉक्टर का रिकॉर्ड
डॉक्टर चंदिरामनी
डॉक्टर चंदिरामनी ने 75 वर्षों तक लोगों की सेवा करके रिकॉर्ड बनाया है
उम्र का सातवाँ दशक पार करते-करते आमतौर पर लोग काम काज करना बंद कर देते हैं मगर कल्पना करिए एक ऐसे डॉक्टर की जो उम्र का शतक पूरा करने पर भी उसी जोश से लोगों के इलाज में लगा रहे.

मुंबई के डॉक्टर कॉरोमल चंदिरामानी, उन्होंने जब काम करना शुरू किया तब चिकित्सा जगत में अधिकतर डॉक्टरों के विवेक का सहारा होता था और जब उन्होंने औपचारिक रूप से काम करना बंद किया तब हर तरह के परीक्षणों के लिए मशीनें पैर जमा चुकी थीं.

डॉक्टर चंदिरामानी की ये उपलब्धि वाक़ई इतनी अनोखी है कि गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इसने जगह बनाई है.

वह 105 वर्ष के हो चुके हैं और आधिकारिक तौर पर उन्होंने 75 वर्ष 198 दिनों तक चिकित्सा जगत में लोगों की सेवा की.

हालाँकि अब उनकी भाषा स्पष्ट तरीक़े से समझ में नहीं आती और उन्हें कोई चीज़ बताने के लिए काफ़ी ऊँची आवाज़ में बोलना होता है मगर फिर भी उनका डॉक्टरी का जज़्बा अभी ख़त्म नहीं हुआ है.

उन्हें अब अधिकतर बातें समझने के लिए बेटे अलीम चंदिरामानी का सहारा लेना पड़ता है.

अलीम भी डॉक्टर हैं और वह कहते हैं कि अपने पिता को ही देखकर उन्हें डॉक्टर बनने की प्रेरणा मिली.

उनका कहना है कि डॉक्टर चंदिरामानी चाहते थे कि अलीम सर्जन बनें और उसी प्रेरणा को लेकर वह आगे बढ़े.

डॉक्टर अलीम इतने समय तक अपने पिता के काम करने के पीछे उनके लेटर पैड पर लिखे बोधवाक्य को बताते हैं. उसमें लिखा था कि 'लोगों की सेवा ही ईश्वर की पूजा' है.

इसके अलावा डॉक्टर अलीम के अनुसार उनके पिता ने अपने ज्ञान को कभी पुराना नहीं पड़ने दिया क्योंकि वह हमेशा ही विभिन्न जर्नल पढ़ते रहे.

और शायद पढ़ने की उनकी यही रुचि थी जिसकी वजह से वह कई मसलों पर अपने डॉक्टर बेटे और बहू के साथ अक़सर चर्चा करते रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>