|
छोटे देश ने फहराया सबसे बड़ा झंडा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खाड़ी के सबसे छोटे देश बहरीन में दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय झंडा फहराया है. यह झंडा एक स्पोर्ट्स स्टेडियम के कार पार्किंग में फहराया गया क्योंकि स्टेडियम भी इसके लिए छोटा पड़ रहा था. लाल और सफ़ेद रंग के इस झंडे की लंबाई 169.5 मीटर और चौड़ाई 97.1 मीटर हैं. ये झंडा इतना अनोखा है कि गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी भी इस झंडे की जाँच करने बहरीन पहुँचे. बहरीन के सूचना मंत्री नबील अल-हामर ने कहा कि ये महान देश का महान झंडा है. इतने बड़े झंडे को बनाने में अंतरराष्ट्रीय योगदान भी है. इस झंडे को कुवैत की एक दूरसंचार कंपनी एमटीसी-वोडाफ़ोन ने बहरीन के राजा को दिया था. जबकि इसे चीन में बनाया गया. 16,458.45 वर्ग मीटर के इस झंडे को 70 लोगों ने मिलकर 400 घंटों में तैयार किया और इसका वज़न 3,200 किलो है. बहरीन के इस झंडे ने इसी साल अगस्त में पाकिस्तान के एक क्रिकेट मैदान में प्रदर्शित किए गए झंडे का रिकॉर्ड 359 वर्ग मीटर से तोड़ दिया है. गिनीज़ बुक की प्रतिनिधि लॉरा ह्यूज़ झंडे की जाँच के लिए ब्रिटेन से बहरीन पहुँची थी. उन्होंने इस झंडे को ‘शानदार’ बताया और कहा कि अगले वर्ष की इसे गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||