|
अक्षरधाम मंदिर गिनीज़ बुक में शामिल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है. अक्षरधाम मंदिर गिनीज़ बुक में दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के रूप में दर्ज हुआ है. स्वामीनारायण संप्रदाय के इस मंदिर को दुनिया के 700 मंदिरों में पहला स्थान हासिल हुआ है. गिनीज़ प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य माइकल विटी ने दिल्ली में अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान के प्रमुख स्वामी महाराज को दो श्रेणियों के तहत प्रमाण पत्र सौंपे. इस प्रमाणपत्रों में ये भी कहा गया है कि 1971 से लेकर 2007 तक इस संप्रदाय ने दुनिया के पाँच महाद्वीपों में 713 मंदिर बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. स्वामीनारायण संप्रदाय का दूसरा बड़ा मंदिर गुजरात के गांधीनगर में है और पूरी दुनिया में इस संप्रदाय के तक़रीबन 713 मंदिर हैं. विशेषता दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर 86 हज़ार 342 वर्ग फ़ीट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. ये मंदिर 356 फ़ीट लंबा, 316 फ़ीट चौड़ा और 141 फ़ीट ऊंचा है. इस मंदिर की एक और ख़ासियत ये है कि मंदिर बनाने में कहीं भी स्टील का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस मंदिर में 20 हज़ार साधु-संतों की मूर्तियां लगी हुई हैं. सन् 2000 में इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और 6 नवंबर,2005 को तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने इस मंदिर का उदघाटन किया था. मंदिर परिसर में ही गॉर्डन ऑफ इंडिया नामक एक बाग भी बना हुआ है. इस मंदिर को देखने प्रतिदिन छह हज़ार लोग आते हैं लेकिन छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या बढ़कर 60 हज़ार तक पहुंच जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान के मंदिर में सारे भगवान25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना हवा के शहर में आग का मंदिर05 जून, 2006 | पहला पन्ना स्वर्ण मंदिर को ज़मीन किसने दी?06 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना 'पवित्र बैल' शंभू को मार दिया गया27 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||