|
स्वर्ण मंदिर को ज़मीन किसने दी? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रामपुरवा, पश्चिमी चंपारण बिहार से इदरीस अहमद जानना चाहते हैं कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के लिए किस मुग़ल बादशाह ने ज़मीन दी थी. उत्तर : कहते हैं कि अकबर ने मंदिर के लिए ज़मीन दी थी लेकिन इसके कोई प्रमाण नहीं मिलते. सिख स्रोतों में ये ज़िक्र ज़रूर आया है कि अकबर ने ऐसी पेशकश की थी लेकिन गुरु अमरदास ने उसे माना नहीं. अमृतसर के गुरू नानकदेव विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉक्टर जे एस गरेवाल ने सिखों के इतिहास पर व्यापक शोध किया है. उनका कहना है कि इस बात के प्रमाण अधिक हैं कि गुरू अमरदास ने कुछ ज़मीन ख़रीदी और कुछ आसपास के लोगों ने दे दी. फिर पाँचवें नानक, गुरू अर्जुनदेव ने स्वर्ण मंदिर की परिकल्पना की और उन्होंने ही इसका वास्तुशिल्प रचा. वो चाहते थे कि सिखों का एक प्रमुख उपासना स्थल हो. उन्होंने दिसम्बर 1588 में, लाहौर के हज़रत मियाँ मीर जी के हाथों श्री हरमिंदर साहब की नींव रखवाई और इसका निर्माण कार्य 1604 में पूरा हुआ. प्रश्न : बेदवलिया छपरा बिहार से अफ़रोज़ आलम जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है. उत्तर: कराची. यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा बंदरगाह ही नहीं, आबादी के लिहाज़ से सबसे बड़ा शहर भी है. अरब सागर के तट पर बसे इस शहर के कई आकर्षण हैं, दूर दूर तक फैले तट, तरह तरह के रेस्तराँ, छोटे बड़े होटल, बाज़ार, शॉपिंग कॉम्प्लैक्स वग़ैरा. कराची पाकिस्तान की पहली राजधानी भी थी. सबसे बड़ा ग्रह प्रश्न उतुरी, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से शमीम अहमद ख़ान पूछते हैं कि सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है. कोई कहता है बुद्ध और कोई कहता है शुक्र.
उत्तर शुक्र, सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह है. हालाँकि बुद्ध सूर्य के सबसे निकट है इसलिए उसे सबसे गर्म होना चाहिए लेकिन सूरज के इतने क़रीब होने की वजह से ही उसका कोई वायुमंडल नहीं है. वो करोड़ों साल पहले जल चुका है और अब बुद्ध ग्रह चट्टानों का उजाड़ क्षेत्र है, हमारी पृथ्वी के चंद्रमा जैसा. शुक्र इसलिए इतना गर्म है क्योंकि उसका वायुमंडल कार्बन डाइऑक्साइड से बना है, जो वन वे ट्रैफ़िक का काम करता है. मतलब ये कि सूरज की गर्मी उसमें प्रवेश तो करती है लेकिन बाहर निकल नहीं पाती. इससे एक भट्टी सी बन जाती है और यही कारण है कि शुक्र में पानी नहीं है. प्रश्न : सगरथ कटिहार बिहार के बमबम झा का सवाल है कि पाकिस्तान में साक्षरता का क्या प्रतिशत है? उत्तर : पाकिस्तान में पचास प्रतिशत साक्षरता है जिसका मतलब आधी आबादी पढ़ना लिखना नहीं जानती लेकिन मौजूदा सरकार ने 2010 तक इसे 80 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है. पाकिस्तान में सकल घरेलू उत्पाद का कुल 2.4 प्रतिशत शिक्षा के लिए दिया गया है जबकि यूनेस्को का कहना है कि इससे दोगुना ख़र्च किया जाना चाहिए. प्रश्न पिरौंटा औरंगाबाद बिहार से विश्वकर्मा पूछते हैं कि बीबीसी के प्रथम महानिदेशक कौन थे और वर्तमान महानिदेशक ग्रैग डाइक किस नंबर पर हैं. उत्तर बीबीसी के पहले महानिदेशक थे जॉन रीथ, जिन्होंने 1922 से 1938 तक ये पद सँभाला. वो पेशे से इंजीनियर थे लेकिन पहले विश्व युद्ध में घायल होने के बाद और अपने व्यवसाय से ऊबकर उन्होंने बीबीसी में प्रवेश किया और एक साल के भीतर ही वो प्रबंध निदेशक बन गए. उनके बाद से बीबीसी के तेरह महानिदेशक और हुए हैं. 14वें महानिदेशक ग्रैग डाइक ने इराक़ मामले पर सरकार के साथ बीबीसी का टकराव होने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था. मौजूदा महानिदेशक मार्क थॉम्पसन 15वें नंबर पर हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें गूगल किस चिड़िया का नाम है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना दुनिया का सबसे बड़ा फूल12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह10 मई, 2004 | पहला पन्ना हमें प्यास क्यों लगती है?06 मई, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||