BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 अगस्त, 2005 को 16:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीबीसी को धन कहाँ से मिलता है?

बीबीसी हिंदी विभाग की अध्यक्ष अचला शर्मा और रेडियो संपादक शिवकांत
बीबीसी वर्ल्ड सर्विस हिंदी सहित 43 भाषाओं में प्रसारण करती है
सिंघिया घाट समस्तीपुर बिहार से सुशील पोद्दार ये जानना चाहते हैं कि बीबीसी को ख़र्च के लिए धन कहाँ से मिलता है.

उत्तर: बीबीसी के घरेलू रेडियो और टेलिविज़न चैनल लाइसेंस शुल्क से अपना ख़र्च चलाते हैं जो ब्रिटेन में हर घर से वसूला जाता है. इसके लिए एक अलग विभाग है जो तमाम घरों का लेखा-जोखा रखता है कि किस घर से लाइसेंस शुल्क आता है और किस घर से नहीं. अगर किसी घर में बिना लाइसेंस के टेलीविज़न चलता हुआ पाया जाता है तो एक हज़ार पाउंड स्टर्लिंग जुर्माना किया जा सकता है. इस लाइसेंस को इतनी सख़्ती से लागू किया जाता है कि जहाँ से भी टेलीविज़न ख़रीदा जाता है वह दुकान भी लाइसेंस शुल्क विभाग को सूचित करता है.

इस वक़्त रंगीन टेलीविज़न चलाने के लिए सालाना लाइसेंस शुल्क 126.50 पाउंड है जबकि काला और सफ़ेद टेलीविज़न चलाने के लिए यह शुल्क 42 पाउंड है.

वर्ल्ड सर्विस को धन ब्रितानी सरकार के विदेश और राष्ट्रमंडल विभाग से मिलता है.

प्रश्न: टैक्सीडर्मिस्ट किसे कहा जाता है, जानना चाहते हैं, चांदमारी पश्चिम सिंहभूम झारखंड से नसीम अहमद.

उत्तर: टैक्सीडर्मी, मृत जानवर को सजीव रूप में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को कहते हैं. आपने पुरानी हवेलियों में या फिर संग्रहालयों में ऐसे भरे हुए जानवर देखे होंगे जो बिल्कुल जीते जागते से लगते हैं. टैक्सीडर्मी शब्द दो प्राचीन यूनानी शब्दों से मिलकर बना है. टैक्सिस का मतलब है गति और डर्मी का अर्थ है खाल. मतलब खाल की गति. एक तरह से ये सही परिभाषा है क्योंकि जानवर की खाल को उतार कर उसके बनावटी शरीर पर फिर से चढ़ा दिया जाता है. कई बार बनावटी सामग्री का प्रयोग किया जाता है.

प्रश्न: अजेरी नूरे की बुर्ज, जोधपुर राजस्थान से रमेश दधीच पूछते हैं कि नेनो सैकेंड क्या है और इसकी गणना कैसे की जाती है.

उत्तर: नेनो सैकेंड का एक अरबवाँ हिस्सा होता है, यानी एक सैकेंड में एक अरब नेनो सैकेंड होते हैं.

प्रश्न: मुंगेर बिहार के राजीव कुमार पूछते हैं कि चीन की दीवार का निर्माण कब और किस उद्देश्य के लिए किया गया था.

उत्तर: चीन की दीवार का निर्माण 400 वर्ष ईसा पूर्व से लेकर सन 1600 तक होता रहा. शुरु में इसे यान, झाओ और चिन राज्यों के बीच क़िलेबन्दी करने के लिए बनाया गया था लेकिन जब सम्राट चिन शी हुआंग ने विभिन्न राज्यों का एकीकरण किया तो इस दीवार के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ा गया, जिससे हुणों के हमलों से बचा जा सके. चीन की दीवार 6700 किलोमीटर लम्बी है और पूर्व से पश्चिम तक पाँच राज्यों को जोड़ती है.

प्रश्न: हिंदी पत्रकारिता का जन्म कब और किस अख़बार से माना जाता है, ये कहाँ प्रकाशित हुआ और इसके संपादक कौन थे. जानना चाहते हैं छावनी बाज़ार बस्ती उत्तर प्रदेश से मोहम्मद वकीलुद्दीन.

उत्तर: उदंत मार्तण्ड हिंदी का पहला अख़बार माना जाता है. ये 30 मई 1826 को कोलकाता से छपना शुरु हुआ और इसके संपादक थे जुगल किशोर शुक्ल.

प्रश्न: भकलाना, हिसार हरियाणा से जगत सिंह अहलावत पूछते हैं कि वूड्रो विलसन अमरीका के राष्ट्रपति कब से कब तक रहे और इनका नोबेल पुरस्कार से क्या संबंध है.

उत्तर: वुड्रो विलसन 1913 से 1921 तक राष्ट्रपति रहे. उनके कार्यकाल के दौरान ही पहला विश्व युद्ध हुआ. अमरीका इसमें फंसना नहीं चाहता था लेकिन जर्मनी के आक्रामक रवैये की वजह से उसे लड़ाई में शामिल होना पडा. फिर भी वूड्रो विलसन शांति के प्रयास करते रहे और नवंबर 1918 को मित्र देश और जर्मनी विराम संधि पर राज़ी हो गए. इसके बाद 1919 में पेरिस में आयोजित शांति सम्मेलन में भी उनकी अहम भूमिका रही और इसीलिए उन्हे 1919 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.

ज्वालामुखीसबसे ऊँचा ज्वालामुखी
क्या आप जानना चाहेंगे कि दुनिया का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कहाँ है.
शारीरिक भाषा भी कारगर होती हैबॉडी लेंगुएज क्या है?
हम बॉडी लेंगुएज के ज़रिए किस तरह अपनी भावनाओं का इज़हार करते हैं.
सोने की अंगूठीखरे सोने का ठप्पा
जानिए सोने और अन्य धातुओं की गुणवत्ता किस तरह जाँची-परखी जाती है?
मंगल ग्रहमंगल लाल क्यों है?
मंगल ग्रह लाल क्यों है. जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
फूलसबसे बड़ा फूल
जानिए दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है और इसका वज़न कितना है...
इससे जुड़ी ख़बरें
सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कौन सा है?
03 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
मंगल ग्रह लाल क्यों है?
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
गूगल किस चिड़िया का नाम है?
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
दुनिया का सबसे बड़ा फूल
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
यूरोपीय संविधान : सवाल-जवाब
02 जून, 2005 | पहला पन्ना
सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह
10 मई, 2004 | पहला पन्ना
हमें प्यास क्यों लगती है?
06 मई, 2004 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>