BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 अगस्त, 2005 को 01:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कौन सा है?

ज्वालामुखी
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कौन सा है. यह सवाल पूछा है करनीबाग देवघर झारखंड से प्रीतेश कुमार ने.

उत्तर : ओहोस डेल सलाडो ज्वालामुखी जो दक्षिणी अमरीकी देश चिली में है. इसकी ऊँचाई 22615 फ़ुट है. इसे सुप्त ज्वालामुखी माना जाता है हालाँकि 1937 और 1956 में इसमें कुछ हरकत देखी गई थी और 14 नवम्बर 1994 में इस ज्वालामुखी ने भाप और सलफ़र गैसें उगली थीं.

प्रश्न : समस्तीपुर बिहार के संजय सिंह पूछते हैं कि मानसरोवर कहाँ है और उसकी यात्रा कैसे की जा सकती है.

उत्तर: मानसरोवर, तिब्बत के पठार में समुद्रतल से 14950 फ़ुट की ऊँचाई पर स्थित है. उसके एक तरफ़ सिर उठाए खड़ा है कैलाश पर्वत और दूसरी तरफ़ है गुरला मानधाता पर्वत. मानसरोवर की परिधि 88 किलोमीटर और गहराई 90 मीटर है.

जाड़ों में यह झील जमी रहती है और वसंत में पिघलनी शुरु होती है. कहते हैं कि चाँदनी रात में मानसरोवर का सौंदर्य पारलौकिक लगता है, बर्फ़ से ढके शिखर, प्रकृति की निर्मल छटा और 320 किलोमीटर क्षेत्र में फैला जलपुंज.

यह झील हिंदुओं और बौद्धों दोनों के लिए परम पवित्र स्थल है. मानसरोवर तक पहुंचने के कई रास्ते हैं. भारत से ये रास्ता लिपुलैख दर्रे से होकर जाता है. हर वर्ष कुमाऊं मंडल विकास निगम इस यात्रा का आयोजन करता है, जिसके लिए 14000 रुपए देने पड़ते हैं.

यह यात्रा मध्य जून से अगस्त के बीच होती है और क्योंकि सीमित संख्या में ही यात्री जा सकते हैं इसलिए पहले से आवेदन करना पड़ता है. विस्तृत जानकारी के लिए आप उनकी वैबसाइट www.kmvn.org पर जा सकते हैं.

प्रश्न : जिवारा, कटनी मध्य प्रदेश से आनंद कुमार मिश्र पूछते हैं कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल क्या है.

उत्तर: भ्रष्टाचार आधुनिक जगत की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. ये एक अच्छे प्रशासन को दुर्बल बनाता है, संसाधनों के सही उपयोग में बाधक बनता है, निजी क्षेत्र को नुक़सान पहुँचाता है और सबसे ज़्यादा ग़रीबों के लिए कष्टकारी है.

1990 में विश्व बैंक की एक बैठक में कई अफ्रीकी देशों के नेताओं ने बेहतर प्रशासन के लिए बैंक की मदद मांगी और इसी से भ्रष्टाचार विरोधी एजेंडे की शुरुआत हुई. अप्रैल 1993 में ट्रांसपेरेंसी इंटरेशनल का एक परोपकारी संस्था के रूप में पंजीकरण हुआ और मई में बर्लिन में इसे एक ग़ैर सरकारी संस्था के रूप में स्थापित किया गया.

इसका काम है भ्रष्टाचार से लड़ना.

शारीरिक भाषा भी कारगर होती हैबॉडी लेंगुएज क्या है?
हम बॉडी लेंगुएज के ज़रिए किस तरह अपनी भावनाओं का इज़हार करते हैं.
गंगाजल ख़राब क्यों नहीं होता?गंगाजल ख़राब क्यों नहीं
गंगाजल के मुक़ाबले साधारण पानी जल्दी ख़राब क्यों हो जाता है?
सोने की अंगूठीखरे सोने का ठप्पा
जानिए सोने और अन्य धातुओं की गुणवत्ता किस तरह जाँची-परखी जाती है?
मेगावती सुकार्णोपुत्रीसुकार्णोपुत्री कौन हैं?
इंडोनेशिया की नेता मेगावती सुकार्णोपुत्री हिंदू हैं या मुसलमान? जानिए...
मंगल ग्रहमंगल लाल क्यों है?
मंगल ग्रह लाल क्यों है. जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
बॉडी लेंगुएज क्या होती है?
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सोने के खरेपन का ठप्पा
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
मंगल ग्रह लाल क्यों है?
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
गूगल किस चिड़िया का नाम है?
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
दुनिया का सबसे बड़ा फूल
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह
10 मई, 2004 | पहला पन्ना
हमें प्यास क्यों लगती है?
06 मई, 2004 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>