|
गूगल किस चिड़िया का नाम है? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रश्न: ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश से अभय प्रताप सिंह पूछते हैं कि गूगल से क्या तात्पर्य है. उत्तर: कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए गूगल एक जादुई चिराग़ की तरह है. गूगल दरअसल एक सर्च इंजन है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध अपार जानकारी में से आपके सवाल से संबंधित जानकारी ढूंढ निकालता है. आपको किसी भी बारे में जानकारी चाहिए तो बस वह नाम गूगल में लिखिए और खोज का बटन दबाने के बाद उसमें आपके सवाल से संबंधित तमाम जानकारी के विकल्प आपके सामने आ जाते हैं. इस तरह के और बहुत से सर्च इंजन हैं जैसे askjeeves.com, altavista.com, search.com, looksmart.com आदि. प्रश्न: ग्राम चुनप्या, धार, मध्य प्रदेश से जितेन्द्र मंडलोई पूछते हैं कि राष्ट्रीय पोषण संस्थान भारत के किस शहर में है. उत्तर: राष्ट्रीय पोषण संस्थान आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में स्थित है. इसकी स्थापना 1918 में तमिल नाडु के कुन्नूर शहर में एक कमरे की प्रयोगशाला के रूप में हुई थी. धीरे धीरे इस इकाई का विकास हुआ और 1959 में इसे हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय के परिसर में स्थापित किया गया. राष्ट्रीय पोषण संस्थान का लक्ष्य है देश की आबादी के विभिन्न वर्गों में आहार और पोषण की समस्याओं का पता लगाना, उन्हें दूर करने के प्रभावी तरीक़े निकालना, देश के पोषण कार्यक्रमों को लागू किए जाने पर नज़र रखना, युवा वैज्ञानिकों, अध्यापकों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देना और पोषण संबंधी जानकारी का प्रचार करना. प्रश्न: धनकोटि से दामोदर पंडित लिखते हैं, मैंने सभी बड़े देशों में चुनाव होते सुना है लेकिन चीन में नहीं. क्यों? उत्तर: दामोदर जी चुनाव चीन में भी होते हैं, लेकिन क्योंकि चीन में साम्यवादी व्यवस्था है इसलिए वहाँ बहुदलीय चुनाव नहीं होते. सभी उम्मीदवार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी या आठ अन्य कथित लोकतांत्रिक पार्टियों के सदस्य होते हैं. चीन की संसद के 2979 सदस्यों का चुनाव पाँच वर्षों के लिए किया जाता है और इस प्रक्रिया में तीन महीने का समय लगता है. पिछले चुनाव अक्तूबर 2002 से मार्च 2003 तक हुए थे. प्रश्न: दलीपराय पट्टी, गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश से प्रिंस सिंह जनना चाहते हैं कि आज़ाद हिंद फ़ौज का संस्थापक कौन था. मोहन सिंह या सुभाष चंद्र बोस. उत्तर: कैप्टन मोहन सिंह. फ़रवरी 1942 में भारतीय सेना ने सिंगापुर के फ़रैर पार्क में जापानियों के आगे आत्म समर्पण किया. ब्रिटिश सेना के करनल हंट ने भारतीय सैनिकों को जापानियों के हवाले कर दिया. जापानी सेना के मेजर फ़ूजीवारा ने भारतीय सैनिकों को एशियाई भाइयों की तरह संबोधित किया और कहा कि वो लंबे समय से गोरों के अधीन जी रहे हैं. उसके बाद कैप्टन मोहन सिंह ने अपने साथियों से कहा कि वो मातृभूमि की आज़ादी के लिए एक अलग सेना बनाएँ और जापानियों का साथ दें. यहीं से आज़ाद हिंद फ़ौज की नींव पड़ी. प्रश्न: परवत्ति भागलपुर बिहार से ज्ञान प्रकाश पूछते हैं कि सुभाष चंद्र बोस आईसीएस यानी भारतीय सिविल सेवा के अधिकारी कब बने थे और उनका कौन सा रैंक था. उत्तर: सुभाष चंद्र बोस अपने माता पिता के आग्रह पर इंगलैंड में भारतीय सिविल सेवा की तैयारी करने गए और 1920 में उन्होंने बड़े अच्छे नम्बरों से परीक्षा पास की. उत्तीर्ण होने वालों में उनका चौथा नम्बर रहा. लेकिन उन्होने नौकरी नहीं की और स्वदेश लौट आए. जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड ने उन्हे झकझोर कर रख दिया और वो कॉंग्रेस में शामिल हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें मंगल ग्रह लाल क्यों है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना सोने के खरेपन का ठप्पा12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना बॉडी लेंगुएज क्या होती है?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना दुनिया का सबसे बड़ा फूल12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह10 मई, 2004 | पहला पन्ना हमें प्यास क्यों लगती है?06 मई, 2004 | पहला पन्ना सुकार्णोपुत्री हिंदू हैं या मुसलमान?12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||