|
सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है, प्लूटो या बुध? राकेश गैरोला, नंदप्रयाग, चमोली उत्तरांचल सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है प्लूटो जो हमारी पृथ्वी के चंद्रमा से भी छोटा है. इसका व्यास है 2274 किलो मीटर. जबकि बुध का व्यास 4880 किलो मीटर है. दही जमाने की प्रक्रिया में लैक्टोबैकिलस का क्या महत्व है? लाल बाबू सिंह, मधुबनी, बिहार लैक्टोबैकिलस एक अति सूक्ष्म जीव है जिसे मित्र बैक्टीरिया कहा जाता है यानि जो हमारे शरीर के लिए लाभकारी है. यह बैक्टीरिया दूध में मौजूद शर्करा या लैक्टोज़ को पचा लेता है और उसे लैक्टिक ऐसिड या दूध के अम्ल में बदल देता है और आपके सामने होता है चक्का जमा हुआ दही. दही जमाने की शुरुआत बॉल्कन क्षेत्र और मध्यपूर्व में हुई थी. भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर कौन थे? सुरांशु कुमार, भोजपुर, बिहार सर ऑस्बॉर्न ए स्मिथ. इन्होने 1 अप्रैल 1935 को ये पदभार सँभाला और 30 जून 1937 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रहे. इस पद पर आने वाले पहले भारतीय थे सर चिंतामणि डी देशमुख जिन्होने 11 अगस्त 1943 को कार्यभार सँभाला. गिलहरी शाकाहारी होती है, मांसाहारी या सर्वाहरी? मिथिलेश कुमार, भागलपुर
गिलहरी आमतौर पर गिरी, बीज, अनाज, फल आदि खाती है लेकिन शहरों में रहने वाली गिलहरियां और भी चीज़े खाने लगती हैं. कभी कभी गिलहरियों को पक्षियों को अंडे और कीड़े मकौड़े खाते भी देखा गया है, लेकिन तभी जब उन्हें अपनी सामान्य ख़ुराक न मिले. कुछ देशों में राजदूत और कुछ में उच्चायुक्त क्यों नियुक्त किये जाते हैं. मुकेश कुमार राय, भागलपुर, बिहार जो देश राष्ट्रमंडल के सदस्य हैं उन देशों के दूतावासों को उच्चायोग कहा जाता है और राजदूत को उच्चायुक्त. जैसे ऑस्ट्रेलिया में भारत का दूतावास नहीं उच्चायोग है लेकिन जापान में दूतावास है, क्योंकि जापान राष्ट्रमंडल का सदस्य नहीं है. राष्ट्रमंडल उन देशों का संगठन है जिनपर ब्रिटेन का राज्य रहा है. इसके 54 सदस्य देश थे ज़िम्बाब्वे अभी कुछ दिन पहले सदस्यता छोड़ गया है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||