BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 जुलाई, 2005 को 12:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुनिया का सबसे बड़ा फूल

फूल
बीबीसी हिंदी के श्रोताओं और पाठकों की बहुत सी जिज्ञासाएँ ऐसी हैं जिनके बारे में वे हमसे सवाल करते हैं. ममता गुप्ता नियमित रूप से ऐसे ही कुछ अनसुलझे सवालों का जवाब देती हैं...

दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है और ये कहाँ पाया जाता है? जयप्रकाश, एटा, उत्तर प्रदेश

दुनिया का सबसे बड़ा फूल है रैफ़लेसिया और ये दक्षिण पूर्वी एशिया के जंगलों में पाया जाता है. इसका नाम सिंगापुर के संस्थापक सर टॉमस स्टैम्फ़र्ड बिंगले रैफ़ल्स के नाम पर रखा गया था.

ये फूल चितकबरे नारंगी भूरे रंग का होता है और इसमें से सड़ी हुई बदबू आती है. इसीलिए इसे 'स्टिंकिंग कॉर्प्स लिली' भी कहते हैं. यानी, सड़ी लाश वाली कुमुदनी. इसका व्यास तीन फ़ुट का हो सकता है और वज़न सात किलो.

सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने कहा था कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है? जगदीश विश्नोई बाड़मेर,रास्थान

निकोलस कॉपरनिकस ने. कॉपरनिकस को आधुनिक खगोल विज्ञान का संस्थापक माना जाता है. सन 1530 में कॉपरनिकस ने अपनी रचना डि रिवोल्यूशनिबस पूरी की, जिसमें कहा गया था कि पृथ्वी अपनी धुरी पर रोज़ एक चक्कर लगाती है और सूर्य का चक्कर लगाने में उसे एक साल लगता है.

उन्होंने ये नतीजा सालों के अध्ययन से निकाला जबकि तब तक दूरबीन का आविष्कार नहीं हुआ था और पश्चिमी जगत में ये मान्यता थी कि ब्रह्मांड एक गोलाकार बंद जगह है जिसके परे कुछ नहीं.

पृथ्वी एक स्थिर पिंड है जो ब्रह्मांड के केंद्र में है और सभी खगोलीय पिंड जैसे सूर्य, चंद्रमा तारे उसका चक्कर काटते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह
10 मई, 2004 | पहला पन्ना
हमें प्यास क्यों लगती है?
06 मई, 2004 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>