|
'पवित्र बैल' शंभू को मार दिया गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले कई महीनों से ब्रिटेन में वेल्स के स्कंद वेल मंदिर और वेल्स सरकार के बीच विवाद का केंद्र रहे पवित्र बैल शंभू को मार दिया गया. शंभू टीबी से ग्रस्त था. वैसे गुरुवार को ही शंभू को मारा जाना था लेकिन वेल्स मंदिर में भिक्षुकों और भक्तों के विरोध के कारण इसमें देरी हुई. पहले अधिकारियों से वारंट मांगा गया और जब अधिकारी वारंट लेकर पहुँचे तो उन्हें एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा. दिन भर चली रस्साकशी के बाद गुरुवार शाम को अधिकारी शंभू को मारने के लिए ले गए. इस काम में पुलिसवालों की भी सहायता लेनी पड़ी. ब्रिटेन में वेल्स एसेंबली ने संक्रमण फैलने के डर से टीबी से पीड़ित शंभू को मारने का आदेश दिया था. हाल में लंदन की एक अदालत ने इस फ़ैसले को सही ठहराया था. विविध धर्मों की मान्यता वाले स्कंद वेल मंदिर से जुड़े लोग शंभू को मारे जाने का विरोध कर रहे थे. ज़रूरत
अधिकारियों का कहना था कि अगर शंभू को मारा नहीं गया तो बीमारी अन्य मवेशियों और यहाँ तक कि इंसानों में भी फैल सकती है. हालांकि वेल्स सरकार ने मंदिर से सहयोग की अपील की थी. शंभू को बचाने के लिए इंटरनेट पर की गई अपील में लगभग बीस हज़ार लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया. इसके अलावा लोग शंभू को रखने की जगह पर लगे वेबकैमरा के ज़रिए इस घटनाक्रम की पल-पल की जानकारी दी जा रही थी. लेकिन शंभू को मारे जाने का समर्थन कर रहे किसानों समेत कई वर्गों का कहना था कि इससे और पशु भी संक्रमित हो सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह वेल्स हाईकोर्ट ने यह कहते हुए शंभू को मारने पर रोक लगा दी थी कि ऐसा करने से लोगों की धार्मिक भावनाएँ आहत होंगी. लेकिन सोमवार को ऊपरी अदालत ने इस रोक को रद्द कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें शंभू को बचाने की मुहिम जारी22 मई, 2007 | पहला पन्ना शंभू को न मारने की अपील नामंज़ूर27 जून, 2007 | पहला पन्ना शंभू को मारने के फ़ैसले पर रोक लगी16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना शंभू की जान फिर ख़तरे में23 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना जेल की बैरकों में पल रही है गायें22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस गो हत्या के लिए 12 साल की सज़ा03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नाइजीरिया में पशुओं को पकड़ा जाएगा29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना आवारा गाय के साथ लगेगी माइक्रोचिप11 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||