|
नाइजीरिया में पशुओं को पकड़ा जाएगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नाइजीरिया के एक उत्तरी शहर में अधिकारियों ने कहा है कि वे खुले घूमते पशुओं को गिरफ़्तार करेंगे क्योंकि उनकी वजह से बहुत सी दुर्घटनाएँ हो रही हैं. कडूना शहर के अधिकारियों ने कहा है कि इसके लिए एक विशेष सचल दल बनाया गया है और खुले घूमते पाए गए जानवरों के मालिकों पर जुर्माना भी किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि अगर इस तरह से पकड़े गए किसी पशु का मालिक जुर्माना नहीं देता है तो उसके पशु की नीलामी कर दी जाएगी. खुली घूमती गाय के लिए 15 डॉलर जुर्माना देना होगा. जुलाई में एयर फ्रांस का एक विमान हवाई अड्डे पर उतरते ही गायों के एक झुंड में पहुँच गया था. मई में एक लॉरी एक गाय को बचाने की कोशिश में एक बस से टकरा गई थी जिससे 25 लोगों की जान चली गई थी. कडूना के पर्यावरण आयुक्त मोहम्मद मूसा बाबा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि खुले घूमते जानवरों से गंभीर संकट पैदा हो गया है और स्वास्थ्य संबंध समस्याएँ भी हो रही हैं. उन्होंने बताया, "राज्य सरकार ने सचल दस्ते बनाए हैं जिन्हें कुछ क़ानूनी और न्यायिक अधिकार भी दिए गए हैं. ये दस्ते खुले घूमते पशुओं को पकड़ेंगे ख़ासतौर से गायों, भेड़ और बकरियों को." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||