BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 29 जुलाई, 2005 को 08:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाइजीरिया में पशुओं को पकड़ा जाएगा
गाय
नाइजीरिया के एक उत्तरी शहर में अधिकारियों ने कहा है कि वे खुले घूमते पशुओं को गिरफ़्तार करेंगे क्योंकि उनकी वजह से बहुत सी दुर्घटनाएँ हो रही हैं.

कडूना शहर के अधिकारियों ने कहा है कि इसके लिए एक विशेष सचल दल बनाया गया है और खुले घूमते पाए गए जानवरों के मालिकों पर जुर्माना भी किया जाएगा.

अधिकारियों ने कहा कि अगर इस तरह से पकड़े गए किसी पशु का मालिक जुर्माना नहीं देता है तो उसके पशु की नीलामी कर दी जाएगी.

खुली घूमती गाय के लिए 15 डॉलर जुर्माना देना होगा.

जुलाई में एयर फ्रांस का एक विमान हवाई अड्डे पर उतरते ही गायों के एक झुंड में पहुँच गया था.

मई में एक लॉरी एक गाय को बचाने की कोशिश में एक बस से टकरा गई थी जिससे 25 लोगों की जान चली गई थी.

कडूना के पर्यावरण आयुक्त मोहम्मद मूसा बाबा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि खुले घूमते जानवरों से गंभीर संकट पैदा हो गया है और स्वास्थ्य संबंध समस्याएँ भी हो रही हैं.

उन्होंने बताया, "राज्य सरकार ने सचल दस्ते बनाए हैं जिन्हें कुछ क़ानूनी और न्यायिक अधिकार भी दिए गए हैं. ये दस्ते खुले घूमते पशुओं को पकड़ेंगे ख़ासतौर से गायों, भेड़ और बकरियों को."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>