|
दक्षिण भारतीय अभिनेता नांबियार का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण भारत के जानेमाने अभिनेता एमएन नांबियार का कुछ दिन बीमार रहने के बाद 89 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया. केरल के एक पारंपरिक परिवार में उनका जन्म हुआ और उन्होंने भारतीय फ़िल्मोद्योग के लगभग सभी बड़े नामों के साथ काम किया. नांबियार ने अपने छह दशक के फ़िल्मी जीवन में 1000 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया. वह अधितकर खलनायक की भूमिका निभाते थे. उन्होंने पहली बार 1935 में रुपहले परदे का रुख़ किया और उसके बाद तमिल, हिंदी और अन्य भाषाई फ़िल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखाए. नांबियार धर्मकर्म में बहुत विश्वास रखते थे और स्वास्थ्य की ओर बहुत ध्यान देते थे. उनका अनुशासित जीवन कई लोगों के लिए एक आदर्श बन गया था. उनकी एक ख़ास बात यह थी कि उनको लेकर कभी कोई अफवाह नहीं फैली जो कि भारतीय फ़िल्मोद्योग में एक अनोखी बात थी. | इससे जुड़ी ख़बरें अभिनेता जेमिनी गणेशन का निधन22 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस सुनील दत्त:एक बहुआयामी व्यक्तित्व25 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंदन में तमिल साहित्य का भंडार30 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस संगीतकार नौशाद को एक श्रद्धांजलि05 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||