BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अभिनेता जेमिनी गणेशन का निधन
जेमिनी गणेशन अपनी एक फ़िल्म में
'कादल मन्नन' कहा जाता था जिसका अर्थ होता है 'रोमांस का बादशाह'
बीते ज़माने में दक्षिण भारत के सबसे रोमांटिक हीरो में से एक जेमिनी गणेशन का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की सुबह निधन हो गया.

पद्मश्री से सम्मानित 85 साल के जेमिनी गणेशन अपने पीछे सात बेटियाँ और एक बेटा छोड़ गए हैं.

प्रख्यात अभिनेत्री रेखा भी उनकी बेटी हैं जिनका पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है.

उनकी एक बेटी कमला सेल्वन ख्यातिप्राप्त महिला रोग विशेषज्ञ हैं और गणेशन अंतिम समय में उनके ही घर पर रह रहे थे.

जेमिनी गणेशन ने तीन बार शादी की थी.

तमिल सिनेमा में बीते ज़माने के तीन दिग्गजों का नाम लें तो एमजी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन और जेमिनी गणेशन का नाम आता है.

जेमिनी गणेशन को तमिल में 'कादल मन्नन' कहा जाता था जिसका अर्थ होता है 'किंग ऑफ़ रोमांस' या 'रोमांस का बादशाह' कहा जाता था.

फ़िल्मी जीवन

एक कॉलेज में व्याख्याता के रुप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले गणेशन ने 1947 में जेमिनी स्टूडियो में प्रोडक्शन एक्ज़ेक्यूटिव के रुप में काम करने लगे और वहीँ से उनके नाम में जेमिनी जुड़ गया.

अपने पाँच दशकों के फ़िल्मी करियर में जेमिनी गणेशन ने दो सौ से अधिक फ़िल्मों में काम किया जिसमें से कुछ तेलुगू, मलायलम, कन्नड़ फ़िल्में भी हैं. उन्होंने हिंदी फ़िल्मों में भी काम किया था.

रेखा
रेखा के पिता थे जेमिनी गणेशन

50 से 70 के दशक में वे अपने स्वाभाविक अभिनय के बल पर दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के दर्शकों के दिलों पर राज किया करते थे.

उन्होंने 'मिस मालिनी' फ़िल्म से अपने फ़िल्मी जीवन की शुरुआत की थी. 'वंजिकोट्टाई वालिबन', 'कल्याणुपारिसु', 'मिसियम्मा', 'पसामलार', 'पणामा पसामा' और 'इरु कोडुगल' उनकी महत्वपूर्ण फ़िल्मों मे से कुछ है.

उन्होंने 90 के दशक के अंत में अपने जीवन की अंतिम दो फ़िल्मों में काम किया जिसमें कमल हासन की फ़िल्म 'अवाई शणमुधी' भी शामिल है जिसमें उनके अभिनय की बेहद सराहना की गई थी.

यही फ़िल्म हिंदी में 'चाची 420' के नाम से बनी थी.

कुछ दिनों पहले ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता उनसे मिलने गईं थीं.

तमिननाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि, जो ख़ुद फ़िल्मों में स्क्रिप्ट लेखन करते थे, ने कहा है, "जेमिनी गणेशन की मृत्यु से एक तमिल सिनेमा का एक अध्याय समाप्त हो गया है."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>