BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 जनवरी, 2004 को 08:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रसिद्ध अभिनेत्री सुरैया का निधन
सुरैया
सुरैया बेहतरीन अदाकारा और गायिका भी थीं

सुरों की मलिका के नाम से जानी जाने वाली और अपने जमाने की मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री सुरैया का मुंबई में शनिवार को निधन हो गया.

सुरैया पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और हाल ही में उन्हें दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वे 75 वर्ष की थीं.

सुरैया ने कई फ़िल्में गाने भी गाए और अभिनय भी किया.

उनका गाया गाना 'तू मेरा चाँद, मैं तेरी चाँदनी' अपने समय का सुपरहिट गाना था.

 सुरैया के निधन से फ़िल्म जगत का एक सुनहरा अध्याय बंद होता दिख रहा है.

सुनील दत्त

सुरैया ने 1941 में बाल कलाकार के रूप में 'ताजमहल' फ़िल्म से कैरियर शुरू किया.

सन् 1942 में नौशाद ने उन्हें अपनी फ़िल्म 'शारदा' के लिए गाना गवाया.

सुरैया ने 1943 में 'हमारी बात' फ़िल्म में अभिनय भी किया और गाने भी गाए.

अफसर, अनमोल घड़ी, दिल्लगी, मिर्ज़ा ग़ालिब, परवाना, प्यार की जीत, रुस्तम सोहराब और शमा परवाना उनकी चर्चित फ़िल्मों में से है.

उनकी देवानंद के साथ दोस्ती भी लंबे समय तक चर्चा में रही.

फ़िल्म अभिनेता सुनील दत्त ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि सुरैया के निधन से फ़िल्म जगत का एक सुनहरा अध्याय बंद होता दिख रहा है.

सुनील दत्त का कहना था कि वह एक बेहतरीन अदाकारा और गायिका थीं.

उन्होंने बताया कि वह एक दिन पहले ही सुरैया को देखकर आए थे.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>