|
फ़ैशन डिज़ाइनर आनंद बलात्कार के दोषी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मूल के एक चर्चित फ़ैशन डिज़ाइनर आनंद जॉन को अमरीका के लॉस एंजेलेस की एक अदालत ने बलात्कार और यौन उत्पीड़न का दोषी पाया है. इस मामले में 13 जनवरी को सज़ा सुनाई जाएगी. समाचार एजेंसियों के मुताबिक गुरुवार को लॉस एंजेलेस की 'सुपीरियर कोर्ट' ने 16 आपराधिक मामलों में उन्हें दोषी पाया है. आनंद जॉन को उम्रक़ैद तक की सज़ा हो सकती है. आनंद जॉन के ऊपर वर्ष 2001 और 2007 के बीच 14 से 20 वर्ष की फ़ैशन मॉडल बनने की इच्छुक नौ महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. उन्हें बच्चों की अश्लील तस्वीरें रखने का भी दोषी पाया गया है. भारत में जन्मे 34 वर्षीय आनंद जॉन ने अमरीका में अपने डिज़ाइनर कपड़ों से फ़ैशन की दुनिया में धूम मचा दी थी. उन्हे न्यूज़वीक पत्रिका में 2007 का सबसे प्रमुख फैशन डिज़ाइनर भी घोषित किया गया था. मॉडल बनाने का लालच अभियोजन पक्ष का कहना था कि जॉन लड़कियों और महिलाओं को इस लालच के साथ लॉस एंजेलेस बुलाते थे कि वे उन्हें मॉडल बना देंगे और फिर उनके साथ वे दुराचार करते थे. समाचार एजेंसियों के मुताबिक अभियोजन पक्ष के वकील फ़्रांसेस यंग ने अदालत से कहा, "जॉन ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और उनकी इज्जत से खिलवाड़ किया. वे एक हिंसक मनुष्य की तरह अपने आस-पास के कमजोर लोगों का फ़ायदा उठाते थे. उन्होंने यौन दुराचार की सीमाएँ तोड़ दी. " आनंद जॉन ने इन आरोपों का खंडन किया है. उनके वकील का कहना है कि लड़कियों और महिलाओं ने बदले की भावना से ऐसी कहानी गढ़ी है और 'उनके साथ जो कुछ हुआ है उसे उन्होंने ख़ुद ही आमंत्रित किया था.' साथ ही वकील का कहना था कि इन आरोपों में बेहद कम भौतिक साक्ष्य मौज़ूद हैं. मार्च 2007 में एक महिला ने आंनद जॉन के ऊपर बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद लॉस एंजेलेस की बेवर्ले हिल्स पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें डिज़ाइनर आनंद जॉन ज़मानत पर रिहा05 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस डिज़ाइनर आनंद अमरीका में गिरफ़्तार15 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अलविदा कह गए फ़ैशन सम्राट सें लरॉ02 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पहले सेहत का प्रमाण, फिर कैटवॉक15 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||