|
डिज़ाइनर आनंद जॉन ज़मानत पर रिहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के लॉस एंजलिस शहर में बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार हुए भारतीय मूल के एक चर्चित फ़ैशन डिज़ाइनर आनंद जॉन को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है. भारत में जन्मे आनंद जॉन ने अमरीका में अपने डिज़ाइनर कपड़ों से फ़ैशन की दुनिया में धूम मचा दी थी. उन्हे न्यूज़वीक पत्रिका ने 2007 का सबसे प्रमुख फ़ैशन डिज़ाइनर घोषित किया था. लेकिन पिछले महीने आनंद जॉन पर एक महिला ने बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए और लॉस एंजलिस की पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. अब आनंद जॉन को लॉस एंजलिस में बेवेर्ले हिल्स की एक अदालत ने सुनवाई के बाद ज़मानत पर रिहा कर दिया है. उन्होंने अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों का खंडन किया. आनंद जॉन के वकील रॉनल्ड रिचर्ड्स कहते आए हैं, "आनंद जॉन का सख़्ती से कहना है कि उन्होने इन महिलाओं से संबंध कायम करने में कोई अपराध नहीं किया है." आरोप आनंद जॉन पर पुलिस ने कुल सात आरोप लगाए है और यदि 33 वर्षीय जॉन पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हे उम्र क़ैद भी हो सकती है. बेवर्ले हिल्स की पुलिस का कहना है कि आनंद जॉन ने कम से कम तीन महिलाओं के साथ यौन दुराचार किया. ये तीनों महिलाएँ फ़ैशन मॉडल हैं. आनंद जॉन के साथ इन लोगों ने मॉडल की हैसियत से काम भी किया है. पुलिस के मुताबिक इन आरोपों मे से बलात्कार का एक मामला वर्ष 2004 का है. आनंद जॉन ने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन से डिग्री हासिल करने के बाद न्यूयॉर्क में ही 1999 में अपनी फ़ैशन लाइन लॉंच की थी. उनके ग्राहकों में हॉलीवुड के सितारों समेत अमरीका की कई जानी-मानी शख़्सियत जैसे पैरिस हिल्टन, मिशेल रोड्रीगेज़ और गोल्डी हॉन शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रैंप पर लौट रही है तंदुरुस्ती24 सितंबर, 2006 | पत्रिका पतली-दुबली होने का ख़ामियाज़ा!13 सितंबर, 2006 | पत्रिका शुरू हुआ 'इंडिया फ़ैशन वीक'05 अप्रैल, 2006 | पत्रिका विवादों के साथ फ़ैशन वीक का समापन26 अप्रैल, 2005 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||