BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 दिसंबर, 2008 को 23:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमलों के बाद सहमीं फ़िल्मी हस्तियाँ

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग्स में मुंबई हमलों पर अपनी बेबसी और दुख का इज़हार किया है.

मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों से फ़िल्मी हस्तियां बुरी तरह से सहमी हुई हैं और उनका कहना है कि वो इस संकट की घड़ी में हिम्मत बनाए रखेंगे.

26 नवंबर की रात मुंबई में हुए इन हमलों ने फ़िल्मी सितारों की भी नींद उड़ा दी है.

इन चरमपंथी हमले के बाद जहां महानायक अमिताभ बच्चन को तकिए के नीचे रिवाल्वर रखकर सोना पड़ा, वहीं सुपरस्टार शाहरुख ख़ान भी बुरी तरह से सहम गए हैं.

 मैं पिछले कुछ सालों से अपील करता आया हूं कि हमें अच्छी राजनीति और प्रशासन के साथ साथ रोज़गार और बच्चों की शिक्षा के बारे में सोचने की ज़रुरत है. इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए
शाहरुख़ ख़ान

अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान ने तो बाक़ायदा अपने-अपने ब्लॉग्स में इन हमलों पर अपनी बेबसी और दुख का इज़हार भी किया है.

इस्लाम को जाने

शाहरुख ख़ान का कहना था, "ऐसी घटना का वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. इस तरह की घटनाओँ से सिर्फ क्रोध, दुख ही पैदा होता है. एक मुसलमान होने के नाते मैं ये मानता हूं कि युवा पीढ़ी को इस्लाम को समझाने की ज़रुरत है."

उनका कहना था, " मैं पिछले कुछ सालों से अपील करता आया हूं कि हमें अच्छी राजनीति और प्रशासन के साथ साथ रोज़गार और बच्चों की शिक्षा के बारे में सोचने की ज़रुरत है. इसे धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वो आज से सिर्फ काम को ही अपना धर्म समझें और वो धर्म जो उन्हें जन्म से मिला है उसका सिर्फ अनुशासन से पालन करें."

फ़ना जैसी हिट फ़िल्में बनाने वाले मशहूर निर्देशक कुणाल कोहली का कहना था कि ऐसे वक़्त में पूरी दुनिया को भारत का सहयोग देना चाहिए. इस घटना से न केवल फ़िल्म इंड्स्ट्री बल्कि और कई इंडस्ट्रीज को काफ़ी फर्क पड़ा है.

क़ुर्बानी को याद करें

उनका कहना था कि ये वक़्त देश के बारे में सोचने का है. सरकार सही दिशा में क़दम उठा रही है. जो जवान और पुलिस अधिकारी इस घटना में मारे गए हैं हमें उनकी कुर्बानी को कभी भूलना नहीं चाहिए.

 मैं यह बताते हुए शर्मिंदा महसूस कर रहा हूँ, लेकिन फिर भी मैं सभी को यह बताना चाहता हूँ कि इन आतंकी घटनाओं ने मेरे अंदर भी डर पैदा किया है.
अमिताभ बच्चन

'आतंकवाद' जैसी घटनाओं पर कई फ़िल्में बना चुके निर्देशक अपूर्व लखिया ने गहरा दुख प्रकट किया. उनका कहना था, " मुझे गहरा दुख है कि हमारे नेताओं को ये सोचना चाहिए कि वो हमें किस तरह की सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं."

उनका कहना था, " हमने उन्हें वोट दिया है. सबसे ज़रुरी चीज़ है कि उन्हें भारतीय मूल्यों को समझना चाहिए. न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि भारतीय होने के नाते ये हमारे लिए चिंता की बात है.पहली बार ये घटनाएं ऐसी जगह पर हुई हैं जब सरकार को कुछ न कुछ तो करना ही पड़ेगा."

अमिताभ ने अपने ब्लाग में लिखा है, " मैं यह बताते हुए शर्मिंदा महसूस कर रहा हूँ, लेकिन फिर भी मैं सभी को यह बताना चाहता हूँ कि इन आतंकी घटनाओं ने मेरे अंदर भी डर पैदा किया है." अमिताभ कहते हैं कि चरमपंथी हमलों के बाद वो लगातार ख़ौफ़ में जी रहे हैं.

भाई बहन को खोया

मुंबई के हमलों में मारे गए लोगों में फ़िल्म अभिनेता आशीष चौधरी की बहन और बहनोई भी शामिल हैं.

ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल में खाना खाने गए दंपती को चालीस अन्य लोगों के साथ हमलावरों ने बंधक बना लिया था.

मीडिया को भेजे एक पत्र में आशीष ने अपना दुख कुछ इस तरह से वयक्त किया है.

"मैं इस वक्त दिमागी रुप से इस हालत में नहीं हूं कि जहां मैं अपने परिवार को हुई हानि के बारे में बात कर सकूं लेकिन मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो दुख की इस घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे."

आशीष चौधरी 'धमाल' और 'लेट्स एन्ज्वाय' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

सोनिया गाँधी (फ़ाइल फोटो)मुँह तोड़ जवाब देगी
सोनिया गाँधी के अनुसार सरकार 'आतंकवाद' पर मुँह तोड़ जवाब देगी.
सुदम अबा पंदरकर हौसला बुलंद बंदूक़ कुंद
रेलवे पुलिस की बंदूकें चरमपंथी हमलों के आगे किसी काम की न रहीं.
सर मार्क टलीक्या भारत जागेगा?
कई साल भारत में बीबीसी के संवाददाता रहे सर मार्क टली का आकलन...
प्रणव मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)शांति प्रक्रिया मुश्किल में
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाक संबंधों को आगे बढ़ाना मुश्किल है.
मुंबई में बच्चेडर के आगे जीत
चरमपंथी हमलों के बाद मुंबई के बच्चे कहते हैं कि डर कर क्या होगा...
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत मुँहतोड़ जवाब देगा: सोनिया
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हौसला ज़ोरदार, बेकार हथियार
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
क्या भारत जागेगा?
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'डर के आगे जीत है...'
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एक जांबाज़ कमांडो का जाना...
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
लश्कर-ए-तैबा पर घूमती है शक की सुई
28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>