|
एक जांबाज़ कमांडो का जाना... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिता की बरसी पर घर आने का वादा करनेवाले वाले कमांडो गजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर जब देहरादून स्थित उनके घर पर लाया गया तो एकबारगी उनके परिजनों को लगा ही नहीं कि उनके घर का चिराग़ देश के लिए एक रोशन ज़िंदगी कुरबान कर चुका है. सेना के एनएसजी दस्ते में कमांडो हवलदार गजेंद्र सिंह नरीमन हाउस में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए थे. उनके भरे-पूरे परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा, एक बेटी, दो बड़े भाई और उनकी विधवा मां हैं. उनके पिता का अगस्त में देहांत हो गया था. गजेंद्र के भाई रो रो कर सूज गई आंखों और बुझी हुई आवाज़ के साथ बताते हैं, "पिछले हफ़्ते ही फोन पर गजेंद्र ने कहा था कि पिताजी की बरसी पर आऊंगा." "हमें पता भी नहीं था कि गजेंद्र मुंबई के एनएसजी ऑपरेशन में गया है. बस जब फोन आया तो उसकी मौत का." पिछले 18 वर्षों से फौज की सेवा कर रहे गजेंद्र की भर्ती गढ़वाल राइफल्स में हुई थी लेकिन जल्दी ही उसके जज्बे और काबिलियत को देखते हुए उसे सेना की बेहद प्रतिष्ठित बटालियन 10 पैरा कमांडो में तैनाती मिल गई थी. इसी बटालियन के हवलदार और गजेंद्र के दोस्त करण कहते हैं, "वो कारगिल युद्ध में गया, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कुछ ऑपरेशन को उसने खुद लीड किया था लेकिन उसे कभी एक खरोंच भी नहीं आई थी. वो जांबाज़ था, उसकी मौत नहीं हुई है वो शहीद हुआ है." उमड़ा जन सैलाब
शहीद हवलदार गजेंद्र के 12 साल के बेटे गौरव के पास अपने पिता पर गर्व करने के लिए उनकी बहादुरी दिलेरी और हौसले की कहानियां होंगी. फिलहाल तो वो ऐसे दुख से घिरा है जो उसका बाल मन ही समझ सकता है. अपने ताऊ की मदद से जब उसने अपने पिता को मुखाग्नि दी, अंतिम संस्कार के वक़्त उमड़े जन सैलाब की आंखों में बरबस ही आंसू भर आए. कमांडो गजेंद्र की पत्नी गहरे सदमे में है और बात करने की हालत में नहीं है. गजेंद्र के पड़ोसी दोस्त का कहना था, "वो एक दिलदार इंसान था. फौज में जाने से पहले भी उसकी दिलेरी की सभी तारीफ करते थे. जहां किसी को मदद चाहिए वो आगे आता. जहां कोई मुश्किल काम होता वो फौरन कूद पड़ता." शायद यही ख़ूबी थी जिसकी वजह से गजेंद्र को एनएसजी की इस अहम मुहिम में शामिल किया गया था. उसकी यूनिट के दोस्तो का कहना है कि नरीमन हाउस में आतंकियों से लोहा लेने में भी वो आगे था. अपनी जान की परवाह किए बिना. शहीद को आखिरी सलामी देने के लिए देहरादून के गणेशपुर गांव में सेना के बड़े अफसर आए थे. फौजी का दायित्व देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल आरएस सुजरावाला ने गजेंद्र के परिवार के साथ हार्दिक सहानुभूति जताते हुए कहा, "ये एक दुख की घड़ी तो है ही लेकिन गर्व की भी है. गजेंद्र ने एक सच्चे फौजी का दायित्व निभाया है जिसके लिये देश सबसे पहले था फिर देशवासी और सबसे अंत में खुद की ज़िंदगी." शहीद गजेंद्र सिंह का मूल निवास उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग ज़िले में है. गजेंद्र को श्रद्धांजलि देने आए उसी ज़िले से एक सैन्य अधिकारी कर्नल जीबी थपलियाल ने कह, "वो गजेंद्र के जज़्बे को सलाम करते हैं.यहां के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी सेना में आते रहे हैं. और वे कई लड़ाईयों में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर चुके हैं. इन शहादतों में एक नाम गजेंद्र का भी जुड़ गया है." गजेंद्र का बेटा गौरव अपने पिता को पंचतत्व में विलीन होते देखता रहा. उसके लिए अब तक की दुनिया एक बड़ी छांव थी लेकिन अब आगे उसे कड़े दिनों के लिए खुद को तैयार करना होगा. सैन्य अधिकारियों ने गौरव को कमांडो गजेंद्र की टोपी और बेल्ट सौंपी और कहा कि घबराना नहीं. तुम्हारे पिता ने सबका मान बढ़ाया है. दिलासा के इन शब्दों और थपथपाहटों के बीच गौरव जैसे किसी शून्य में निहार रहा था. गजेंद्र की शहादत को प्रणाम करने जमा हुए लोग यही दुआ कर रहे थे कि ईश्वर उसे दुख के इस पहाड़ को संभालने और आगे बढ़ने के लिये मनोबल दे. |
इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथियों के ख़िलाफ़ निर्णायक कार्रवाई की तैयारी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई: कई इलाकों में अचानक हुआ हमला27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ताज होटल में चरमपंथियों से मुठभेड़ जारी28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ताजः एक कमांडो और तीन चरमपंथी मारे गए, तलाशी जारी29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस लश्कर-ए-तैबा पर घूमती है शक़ की सुई28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||