|
ताजः एक कमांडो और तीन चरमपंथी मारे गए, तलाशी जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महानगर मुंबई में चरमपंथी हमलों के 58 घंटे बाद शनिवार सुबह ताज होटल में चल रही सुरक्षा बलों की कार्रवाई ख़त्म हो गई. इसमें तीन चरमपंथी और नेशनल सीक्यूरिटी गार्ड्स के एक मेजर मारे गए. लेकिन तलाशी अभियान अभी जारी है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को होटल में कुछ हथगोले मिले हैं जिन्हें नष्ट कर दिया गया है. एनएससी के महानिदेशक जेके दत्त के अनुसार, "मुठभेड में तीन चरमपंथी मारे गए हैं लेकिन तलाशी अभियान जारी है. लेकिन कई लोग होटल के कमरों में मौजूद हैं और हर मंज़िल पर हर कमरे की तलाशी की जाएगी और तभी कहा जाएगा कि ये मुठभेड़ ख़त्म हो गई है. इसमें एक घायल एनएसजी हवलदार को बचाने की कोशिश में एक एनएसजी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन ने बड़ी बहादुरी दिखाते हुए घायल होने के बावजूद चरमपंथियों का मुकाबला किया और दम तोड़ दिया." जेके दत्त का कहना था, "चरमपंथी बार-बार होटल में आग लगा रहे थे ताकि सुरक्षाकर्मियों का ध्यान बाँटा जा सके. अब भी तलाशी अभियान में कहा क्या मिले कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि चरमपंथियों के पास एक-47, ग्रेनेड और मात्रा में विस्फोटक थे. यदि कोई भी हथियार के साथ पाया जाता है तो हमारे स्नाइपर उसे ख़त्म करने में सक्षम हैं. यदि आप कोई छोटे धमाके सुनते हैं तो वो उन दरवाज़ों को खोलने के प्रयास में किए जाएँगे जहाँ ताले लगे हुए हैं." बुधवार, 26 नवंबर की रात से शुरु हुए चरमपंथी हमलों में अब तक 170 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि 370 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मारे गए लोगों में चरमपंथी, सुरक्षाकर्मी और विदेशी नागरिक भी हैं. बीबीसी को एक वरिष्ठ दमकल कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने सात शवों को घटनास्थल से हटाया है. जहाँ सात जगहों को बुधवार रात को निशाना बनाया गया था, वहीं ताज होटल, ट्राइडेंट-ऑबराय होटल और नरीमन हाउस में चरमपंथियों ने लोगों की बंधक बना लिया था. इसके बाद शुक्रवार को नौसेना के कमांडो और एनएसजी कमांडो ने ट्राइडेंट-ऑबराय होटल और नरीमन हाउस को चरमपंथियों के 'कब्ज़े से मुक्त' करा लिया. ताज में कार्रवाई शनिवार सुबह ताज होटल में भीषण धमाके और गोलीबारी हुई. सुरक्षाकर्मियों ने वहाँ मौजूद सभी पत्रकारों को आदेश दिया - "लेट जाओ...लेट जाओ..." इसके बाद ताज होटल में शांति हो गई. धमाकों और और गोलीबारी के बाद टीवी चैनलों ने एक शव को इमारत से बाहर फेंके जाते दिखाया. अब पुष्टि हो गई है कि ये शव एक चरमरपंथी का था. घटनास्थल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता सुझील झा ने बताया, "शनिवार सुबह से कमांडो कार्रवाई ख़ासी तेज़ आई और कई धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं. भीषण गोलीबारी भी हुई. इमारत के चारो ओर विशेष तौर पर ग्राउंड फ़्लोर के आसपास काला धुँआ फैल गया और चारों और कमांडो नज़र आने लगे. लेकिन कुछ मिनट बाद घटनास्थल शांत हो गया और दमकल कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए. मुठभेड़ ख़त्म हो जाने के आसार हैं. एक दमकल कर्मचारी ने मुझे अपने मोबाइल फ़ोन से खींची गईं दो चरमपंथियों के शवों की तस्वीरें दिखाईं. अब ताज में तलाशी अभियान चल रहा है." शनिवार तड़के मुठभेड़ के बीच सुरक्षाकर्मियों का नया दस्ता ताज होटल के भीतर दाख़िल हुआ था और बाहर भी सेना के जवान घात लगाकर बैठे थे.
शुक्रवार दोपहर से ताज होटल में गोलीबारी रुक-रुककर हो रही थी और रात को एनएसजी ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ नए सिरे से कार्रवाई शुरु की थी. भारतीय समयानुसार शुक्रवार मध्यरात्री को एनएसजी महानिदेशक ने जानकारी दी कि ताज होटल के भीतर अभी भी दो या तीन आतंकवादी हो सकते हैं. उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया है कि चरमपंथियों की संख्या इससे अधिक भी हो सकती है. 'ट्राइडेंट-ऑबराय होटल और नरीमन हाउस मुक्त' इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो और सुरक्षाकर्मियों ने होटल ओबरॉय-ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस के बारे में दावा किया कि इन्हें चरमपंथियों से मुक्त करवा लिया गया है और वहाँ से सभी बंधकों और फँसे हुए लोगों को छुड़वा लिया गया है.
शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में कुल मिलाकर पाँच चरमपंथियों, एनएसजी के दो जवानों की मौत हुई है और एनएसजी के दो कमांडो घायल हुए. एनएसजी के महानिदेशक जेके दत्त के अनुसार होटल ओबरॉय-ट्राइडेंट में 30 नागरिक मारे गए हैं जबकि नरीमन हाउस में पाँच लोगों को चरमपंथियों ने मार दिया. उनके अनुसार ऑबरॉय-ट्राइडेंट से 93 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसमें बहुत से विदेशी नागरिक थे. इन लोगों को सीधे विमानतल पहुँचा दिया गया है. ओबेरॉय-ट्राइडेंट होटल से बंधकों को आख़िरकार शुक्रवार को दोपहर बाद बाहर निकाल लिया गया लेकिन इसके लिए दो दिन से कार्रवाई में लगे सेना और एनएसजी के जवानों ने शुक्रवार को गज़ब की तेज़ी दिखाई. ओबेरॉय होटल में गोलियों की आवाज़ें दिन में कम हुई तो धीरे धीरे बंधक बाहर आने लगे. बड़ी संख्या में कारों में और बाद में बसों में भर कर बंधकों को बाहर निकाला गया. इनमें भारतीय और विदेशी नागरिक थे. होटल के अनुसार 93 लोगों को बाहर निकाला गया. कुछ ही देर बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के प्रमुख ने प्रेस को बताया कि ट्राईडेंट रेस्तरां और ओबेराय होटल उनके नियंत्रण में है. ऑबरॉय में हुई कार्रवाई के दौरान एनएसजी का एक कमांडो मारा गया है. जबकि यहाँ दो चरमपंथियों के मारे जाने की बात एनएसजी ने कही है. बीबीसी संवाददाता सुशील झा के अनुसार ऑबरॉय-ट्राइडेंट को अभी भी बंद करके रखा गया है और मीडिया को भी वहाँ जाने नहीं दिया जा रहा है. नरीमन हाउस में कमांडो
नरीमन हाउस की तंग गलियों में शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह कोई सात बजे हेलीकॉप्टर से एनएसजी के जवान उतरने लगे और चरमपंथियों के ख़िलाफ आखिरी लड़ाई शुरु हुई. टीवी चैनलों पर दिखाया गया कि किस तरह से एक के बाद एक एनएसजी के जवान नरीमन हाउस की छत पर उतरे और फिर धीरे-धीरे नीचे उतरने लगे. लकिन जल्दी ही टेलीविज़न कैमरों को बंद करवा दिया गया. जब कार्रवाई शुरु हुई तो धमाके और गोलीबारी के बीच पूरी गली में धुआं भर गया और पुलिस ने लोगों को दूर रहने के लिए कहा. देर शाम तक नरीमन हाउस में रुक रुक कर गोलियाँ चलती रहीं. शुक्रवार भारतीय समायानुसार शाम साढ़ छह बजे कमांडो कार्रवाई पूरी करके बाहर आ गए और उन्होंने कहा था कि दो चरमपंथियों को मार दिया गया है लेकिन फिर वहाँ धमाके की आवाज़ हुई और कमांडो इमारत में फिर दाख़िल हुए. इसके बाद एक चरमपंथी के मारे जाने की ख़बर मिली. इस कार्रवाई के बीच चरमपंथियों ने पाँच बंधकों को मार दिया था जो यहूदी थे. इस पूरी कार्रवाई में एनएसजी का एक कमांडो मारा गया जबकि दो घायल हो गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'चरमपंथी जीन्स और टी शर्ट पहने हुए थे'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'देश को अपना जीवन दे दिया'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई के दिल पर हमला26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||