|
मुंबई हमलों का ज़िम्मेदार कौन? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में इस बार चरमपंथियों ने व्यापक हमले किए हैं. छत्रपति शिवाजी स्टेशन, ताज होटल, ओबरॉय होटेल, मेट्रो सिनेमा, डॉक, विले पार्ले समेत कई इलाक़ों में एक ही समय पर हुई सिलसिलेवार गोलीबारी हुई और कई जगह धमाके हुए. इससे पूरी मुंबई में अफ़रातफ़री का माहौल है. संसद पर हुए हमले को छोड़ दें तो चरमपंथियों ने इसने व्यापक हमले अब तक नहीं किए थे. अभी तक निश्चित तौर से ये नहीं पता चला है कि इनके पीछे कौन है. ख़बर है कि इस बीच कुछ टीवी चैनलों को एक मेल मिला है जिसमें डेकन मुजाहिदीन नामक एक संगठन ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है. इस संगठन का नाम पहले कभी नहीं सुना गया. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ये दावा जाँच को गुमराह करने की कोशिश भी हो सकता है. चरमपंथियों ने हमले भी कुछ अलग तरीके से किए हैं. बम धमाके करने के बाद उन्होंने कई जगहों को अपने कब्ज़े में लेने की कोशिश की है. अब तक चरमपंथी सिलसिलेवार धमाके करते रहे हैं लेकिन पहली बार उन्होंने होटलों और अस्पतालों में घुसकर स्वचालित हथियारों से फ़ायरिंग की है और लोगों को बंधक बनाया है. चरमपंथियों ने ओबरॉय और ताज होटलों को निशाना बनाया है जहाँ देश-विदेश के कई लोग मौजूद हैं. महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि हमलावर नौकाओं के ज़रिए मुंबई पहुँचे थे. इन होटलों में सैकड़ों विदेशी पर्यटक ठहरते हैं, माना जा रहा है कि इसीलिए चरमपंथियों ने जानबूझकर इन होटलों को निशाना बनाया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मैंने गोलियों की आवाजें सुनीं'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'खून ही खून फैला हुआ था'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक समेत कई देशों ने निंदा की26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस केंद्र ने कमांडो और सेना के जवान भेजे26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई के दिल पर हमला26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||