BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 नवंबर, 2008 को 03:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई: होटलों में धमाके, कमांडो ऑपरेशन जारी
मुंबई
एनएसजी और नौसेना के कमांडो तीन जगह ऑपरेशन कर रहे हैं - ताज होटल, ट्राइडेंट-ऑबराय होटल और नारिमन बिल्डिंग. चरमपंथियों ने जिन लोगों को बंदी बना रखा है उनमें कई विदेशी नागरिक है

भारत के मुंबई महानगर में बुधवार रात को हुए चरमपंथी हमले के बाद गुरुवार को भी शहर में ताज और ऑबराय होटलों समेत तीन जगहों पर नज़ारा रणभूमि जैसा है. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और नौसेना के प्रशिक्षित कमांडो की होटलों में फँसे लोगों को बचाने की कार्रवाई के बीच गोलियाँ चली हैं और धमाके हुए हैं.

बुधवार रात मुंबई में सात अलग जगहों पर हुए हमलों में 101 लोग मारे गए हैं और 287 से ज़्यादा घायल हैं. मृतकों में 14 पुलिसकर्मी, नौ विदेशी नागरिक और पाँच चरमपंथी हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि तीन जगह जहाँ कार्रवाई चल रही है वहाँ 10-12 चरमपंथी हो सकते हैं. उनके अनुसार पाँच चरमपंथी मारे गए हैं, एक को जीवित गिरफ़्तार किया गया है. कई पुलिसकर्मी और कुछ नौसेना के कमांडो घायल हुए हैं. डेकन मुजाहिदीन नाम के एक संगठन ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.

ऑबराय, ताज होटलों में धमाके

 इन हमलों के तार विदेशों से जुड़े हो सकते हैं लेकिन दोषियों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाए जाएँगे. पड़ोसियों को आगाह किया जाएगा कि उनकी भूमि का आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

इस घटना के बाद भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई. उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, "इन हमलों के तार विदेशों से जुड़े हो सकते हैं लेकिन दोषियों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाए जाएँगे. पड़ोसियों को आगाह किया जाएगा कि उनकी भूमि का आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आतंकवादी घटनाओं की जाँच के लिए केंद्रीय जाँच एजेंसी होनी चाहिए."

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलों के दौरान हमलावरों ने हथगोलों और एके-47 जैसी स्वचलित बंदूकों का इस्तेमाल किया है.

ग़ौरतलब है कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है ताज होटल में चरमपंथियों ने बंदी बनाए लोगों से विदेशी पासपोर्ट वाले -विशेष तौर पर ब्रितानी और अमरीकी नागरिकों के बारे में पूछा और उन्हें अन्य लोगों से अलग किया है.

ताज से बचकर निकलते लोग
गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा 200 एनएसजी कमांडो और कई सैन्य कमांडो कार्रवाई में शामिल हैं

गुरुवार सुबह से जिन इमारतों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है, वे हैं - ताज होटल, ट्राइडेंट-ऑबराय होटल और नारिमन बिल्डिंग. इसी के साथ भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल जेएस बेदी ने बताया है कि भारतीय नौसेना के होलिकॉप्टर और तटरक्षक दो ऐसे समुद्री जहाज़ों का पीछे कर रहे हैं जिनसे चरमपंथियों के भारत में दाख़िल होने का शक़ है.

ताज होटल में बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक धमाके हो रहे हैं और उसकी सबसे ऊपर की इमारत में आग लग गई थी. कई दमकल कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने होटल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला है.

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक एएन रॉय ने एक भारतीय टीवी चैनल को बताया, "ताज में सभी मंज़िलों पर एक-एक कमरे की जाँच हो रही है. जितने लोग वहाँ हाल्स या अन्य जगहों में फँसे हुए थे उन्हें बाहर निकाल लिया गया है और अब वहाँ पर बंधक नहीं हैं. लेकिन कमरों में लोग हैं और इसीलिए एनएसजी और नौसैनिक कमांडो सावधानी से कार्रवाई कर रहे हैं."

 ताज में सभी मंज़िलों पर एक-एक कमरे की जाँच हो रही है. जितने लोग वहाँ हाल्स या अन्य जगहों में फँसे हुए थे उन्हें बाहर निकाल लिया गया है और अब वहाँ पर बंधक नहीं हैं. लेकिन कमरों में लोग हैं और इसीलिए एनएसजी और नौसैनिक कमांडो सावधानी से कार्रवाई कर रहे हैं. ऑबराय होटल में भी कार्रवाई धीमी चल रही है क्योंकि वहाँ कुछ बंदी लोगों के होने की संभावना है
पुलिस महानिदेशक एएन रॉय

बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद के अनुसार, "ट्राइडेंट-ऑबराय होटल को सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों ने पूरी तरह से सील कर दिया गया है. हालाँकि ये स्पष्ट नहीं है कि लोगों को चरमपंथियों ने बंदी बना रखा है या नहीं है."

ऑबराय होटल के आसपास रुक-रुक कर फ़ायरिंग की आवाज़े भी सुनाई दे रही हैं. महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख एएन रॉय ने कहा है, "ऑबराय होटल में कार्रवाई बहुत धीमी चल रही है क्योंकि वहाँ कुछ बंदी लोगों के होने की संभावना है." एनएसजी के एक प्रमुख अधिकारी ने भी ताज में ऑपरेशन धीमा चलने की बात की है. उन्होंने ये भी कहा है कि चरमपंथियों की संख्सा तीन, चार या पाँच हो सकती है.

ताज होटल ने अपने बयान में कहा है कि मुंबई में ताज में जंग जारी है और कई लोग घायल हुए हैं. लेकिन होटल ग्रुप का ये भी कहना है कि वह झुकागा नहीं और इमारत को हुई हर क्षति को पूरा किया जायगा.

उधर नारिमन भवन को भी पूरी तरह से घेरा गया है. ये एक ऑफ़िस ब्लॉक है जिसके आसपास ख़ासे सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं.

'समुद्र के रास्ते आए चरमपंथी'

बीबीसी संवाददाताओं के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल मुंबई पहुँच चुके हैं. पहले ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल एक घटनास्थल पर मौजूद हैं.

भागते लोग
ताज होटल से दूर भागते हुए लोग

एक प्रत्यक्षदर्शी परेरा लेसली ने बीबीसी से हुई बातचीत में बताया कि भारतीय समयानुसार रात नौ बजकर पचास मिनट पर दो युवकों ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के भीतर दो बम विस्फोट किए. उनका कहना है कि इसके बाद वहाँ धुँआ फैल गया और फिर वे ऑटोमेटिक बंदूक से गोलियाँ चलाने लगे.

मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख राज्य के बाहर थे लेकिन वे बुधवार देर रात मुंबई लौट आए हैं. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि चरमपंथी संभवत: समुद्री रास्ते से आए और उनके पास ग्रेनेड और विस्फोटकों के कई बस्ते थे इसीलिए दक्षिणी मुंबई में इमारतों को निशाना बनाया गया है.

दो गाड़ियों में भी विस्फोट हुए थे और ख़बरें हैं कि दो चरमपंथी दो पुलिस वाहन लेकर भाग निकले. मुंबई में जिन इलाक़ो में मुठभेड़ चल रही है वहाँ दफ़्तर, स्कूल-कॉलेज और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं.

दहली मुंबईहमलों के बाद का मंज़र
हमलों के बाद मुंबई का मंज़र.
संदिग्ध चरमपंथीहमलों के ज़िम्मेदार?
ख़बरें हैं कि डेकन मुजाहिदीन नामक संगठन ने हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
मुंबईजल उठा ताज
मुंबई में चरमपंथियों के हमले में ताज होटल को भी ज़बर्दस्त नुकसान पहुंचा है.
शिवराज पाटिलकेंद्र ने सहायता भेजी
केंद्र सरकार ने कमांडो के दस्ते और सेना की टुकड़ियाँ मुंबई रवाना की हैं.
मुंबईमैंने धमाका सुना
कोलाबा में मौजूद अबरार का कहना है कि भगदड़ मची हुई है.
मुंबई'खून ही खून था'
वीटी स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बयान किया नज़ारा.
मुंबईहेमंत करकरे की मौत
मुंबई में चरमपंथी हमलों में एटीएस के आला अधिकारी की मौत हो गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'चरमपंथियों का कोई मज़हब नहीं होता'
10 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'आतंकवाद पर नरम नहीं'
01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई में 'चरमपंथियों' की गिरफ़्तारी
06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई में पाँच 'चरमपंथी' गिरफ़्तार
24 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाकों की धमकी से घबराहट
30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>