BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई में पाँच 'चरमपंथी' गिरफ़्तार
मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस का कहना है कि पाँचों चरमपंथियों का संबंध इंडियन मुजाहिदीन से है
मुंबई पुलिस ने देश में हाल में हुए बम धमाकों के सिलसिले में पाँच संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया है.

बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मुंबई पुलिस आयुक्त हसन गफ़ूर ने बताया, "हाल में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों के सिलसिले में हमने पाँच आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है. इनके पास से गोला बारुद बरामद हुआ है."

पुलिस आयुक्त का कहना था कि गिरफ़्तार किए गए चरमपंथियों का संबंध वर्ष 2005 के बाद से देश में हुए बम धमाकों से किसी-न-किसी रूप में रहा है.

पुलिस के मुताबिक इनका संबंध दिल्ली बम धमाकों, मुंबई ट्रेन में हुए बम धमाकों और उससे पहले वाराणसी में हुए बम धमाकों से भी है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए चरमपंथियों का संबंध इंडियन मुजाहिदीन से है और ये कभी न कभी स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े रहे हैं. गिरफ़्तार किए गए चरमपंथियों में इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक मोहम्मद सादिक़ भी शामिल है.

 हाल में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों के सिलसिले में हमने पाँच आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया है. इनके पास से गोला बारुद बरामद हुई है
मुंबई पुलिस आयुक्त

ग़ौरतलब है कि इस महीने दिल्ली में हुए सीरियल बम धमाकों की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली थी.

गिरफ़्तार किए गए पाँचों चरमपंथी मूलतः उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ ज़िले के रहने वाले हैं.

मुंबई पुलिस का कहना है कि उसने दिल्ली, अहमदाबाद और केंद्रीय खुफ़िया संस्थाओं के साथ तालेमाल कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए चरमपंथियों को पाकिस्तान स्थित चरमपंथी गुटों से सहयोग मिलता था.

इससे जुड़ी ख़बरें
दो 'चरमपंथी' और एक इंस्पेक्टर की मौत
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'चरमपंथी इंडियन मुजाहिदीन का था'
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आज़मगढ़ में मारे गए छापे
23 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'लश्कर की मदद से हुए धमाके'
20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>