|
धमाके में छह सौ किलो विस्फोटक का इस्तेमाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि मैरियट होटल के बाहर हुए धमाके में अफ़ग़ानिस्तान से सटे क़बायली इलाक़ों के चरमपंथियों का हाथ है. अधिकारियों ने ये भी कहा है कि आत्मघाती हमले में जिस ट्रक का इस्तेमाल किया गया उसमें उच्च गुणवत्ता का छह सौ किलोग्राम विस्फोटक लदा था. ब्रिटिश एयरवेज़ ने इस घटना को देखते हुए पाकिस्तान की उड़ानें रद्द कर दी है. इस बीच अधिकारियों ने क्लोज़ सर्किट कैमरे की फुटेज सार्वजनिक की है. इस वीडियो में विस्फोटक से लदे ट्रक को होटल की गेट से टकराते दिखाया गया है. शनिवार की रात इस्लामाबाद के मैरियट होटल के बाहर हुए भीषण धमाके में चेक राजदूत सहित 53 लोग मारे गए हैं. अमरीकी और वियतनामी नागरिक भी मारे गए हैं. लगभग 12 विदेशी नागरिक घायल हुए हैं. नीदरलैंड के विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान स्थित उनका एक कूटनयिक लापता है. पाकिस्तान में चेक गणराज्य के राजदूत इवो ज़दरैक की मृत्यु की पुष्टि प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने की है. इस धमाके में ढाई सौ लोग घायल हुए हैं. होटल ढहने की आशंका अभी भी मलबे को हटाने और लाशों की तलाश का काम चल रहा है, कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. धमाके में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. बचाव दल होटल के कोने-कोने में खोजबीन कर रहा है. आशंका जताई जा रही है कि होटल के भीतर से अभी और शव निकल सकते हैं. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन गृह मंत्रालय के सलाहकार रहमान मलिक का कहना है कि इसमें सूबा सरहद के इस्लामी चरमपंथियों का हाथ हो सकता है. मैरियट होटल को निशाना बनाकर किए गए इस हमले की भर्त्सना करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा, "आतंकवाद एक किस्म का कैंसर है जिसे पाकिस्तान की सरकार ख़त्म कर देगी. पाकिस्तान के लोग मौत से नहीं डरते पर हम एक दिन आतंकवाद को पूरी तरह से ख़त्म करके ही दम लेंगे." अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को सज़ा दिलाने में उनका देश पाकिस्तान की मदद करने को तैयार है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस हमले से हमें उन ख़तरों के प्रति चेतावनी मिलती है, जिनका हम सामना कर रहे हैं. बयान में कहा गया है कि अमरीका इस संघर्ष में पाकिस्तान की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार के साथ है. |
इससे जुड़ी ख़बरें धमाके में चेक राजदूत सहित 53 की मौत21 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ट्रक बम धमाके में 52 मारे गए20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'कश्मीरी लोगों के संघर्ष के प्रति वचनबद्ध'20 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक सीमा में कार्रवाई से इनकार नहीं 19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैन्य कमांडर गिलानी से मिले17 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस ताज़ा कार्रवाई में 30 'चरमपंथी' मारे गए14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस हमले अमानवीय कृत्य हैं: पाकिस्तान13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 40 चरमपंथी मारे गए: पाक सेना12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||