BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 सितंबर, 2008 को 08:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाक सीमा में कार्रवाई से इनकार नहीं
अमरीकी रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स
राबर्ट गेट्स ने अमरीकी कार्रवाई के दौरान आम लोगों की हताहत कम करने पर ज़ोर दिया है
अमरीकी रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स ने पाकिस्तान की ज़मीन पर अमरीकी सेनाओं की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा है कि पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमरीका को अपने फ़ौजियों की सुरक्षा के लिए जो भी क़दम उठानें पड़ेगें वो उठाएगा.

अफ़ग़ानिस्तान के दौरे की समाप्ति के बाद लंदन में रॉबर्ट गेट्स ने बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता फ्रैंक गार्डनर को बताया कि अमरीका चाहता है कि पाकिस्तान ख़ुद ही चरमपंथियों से निपटे.

जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान ने अपने इलाक़े में फ़ौजी कार्रवाई करने की इजाज़त दी है तो अमरीकी रक्षा मंत्री का कहना था, "मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता. मैं सिर्फ़ ये कहूँगा कि हम अपने फ़ौजियों की सुरक्षा के लिए जो भी कार्रवाई ज़रूरी होगी करेंगे."

 मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता. मैं सिर्फ़ ये कहूँगा कि हम अपने फ़ौजियों की सुरक्षा के लिए जो भी कार्रवाई ज़रूरी होगी करेंगे
राबर्ट गेट्स, अमरीकी रक्षा मंत्री

अमरीकी रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि चरमपंथी अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, अमरीकी फ़ौज और उनके सहयोगियों के साझा दुश्मन हैं.

उनका कहना था, "हमारा मक़सद पाकिस्तान को उसकी सीमाओं पर जो परेशानी है उससे निपटने के लायक़ बनाना और उसका साथ देना है."

इससे पहले गुरुवार को ही संवाददाताओं से बातचीच करते हुए अमरीकी रक्षी मंत्री ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में बदलते हालात के मुताबिक़ नीतियाँ बदलने की आवश्कता है.

उनका कहना था, "हम इराक़ में ऐसा कर चुके हैं. हम ने इराक़ में अपनी नीतियाँ बदली थीं और अफ़ग़ानिस्तान में भी हालात का निरीक्षण करते रहेंगे. "

पिछले सप्ताह अमरीका के एक आला जनरल ने अफ़ग़ानिस्तान- पाकिस्तान सीमा पर चरपंथियों से लड़ने के लिए नई नीतियाँ बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया था.

गेट्स ने ये भी कहा कि अमरीका को कार्रवाई के दौरान आम लोगों के हताहत होने की घटनाएँ कम से कम करनी होंगीं.

ग़ौरतलब है कि अमरीकी रक्षा मंत्री की तरफ़ से ये बयान एक ऐसे समय पर आया है जब अमरीकी सेना प्रमुख एडमिरल माइक मलेन ने अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान कहा था कि अमरीका पाकिस्तान की संप्रभुता की ख़्याल रखेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी सैन्य कमांडर गिलानी से मिले
17 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े
24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की
11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
बुश ने भी लोकतंत्र बहाल करने को कहा
05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>