|
पाक सीमा में कार्रवाई से इनकार नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स ने पाकिस्तान की ज़मीन पर अमरीकी सेनाओं की कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा है कि पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमरीका को अपने फ़ौजियों की सुरक्षा के लिए जो भी क़दम उठानें पड़ेगें वो उठाएगा. अफ़ग़ानिस्तान के दौरे की समाप्ति के बाद लंदन में रॉबर्ट गेट्स ने बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता फ्रैंक गार्डनर को बताया कि अमरीका चाहता है कि पाकिस्तान ख़ुद ही चरमपंथियों से निपटे. जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तान ने अपने इलाक़े में फ़ौजी कार्रवाई करने की इजाज़त दी है तो अमरीकी रक्षा मंत्री का कहना था, "मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता. मैं सिर्फ़ ये कहूँगा कि हम अपने फ़ौजियों की सुरक्षा के लिए जो भी कार्रवाई ज़रूरी होगी करेंगे." अमरीकी रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि चरमपंथी अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, अमरीकी फ़ौज और उनके सहयोगियों के साझा दुश्मन हैं. उनका कहना था, "हमारा मक़सद पाकिस्तान को उसकी सीमाओं पर जो परेशानी है उससे निपटने के लायक़ बनाना और उसका साथ देना है." इससे पहले गुरुवार को ही संवाददाताओं से बातचीच करते हुए अमरीकी रक्षी मंत्री ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान में बदलते हालात के मुताबिक़ नीतियाँ बदलने की आवश्कता है. उनका कहना था, "हम इराक़ में ऐसा कर चुके हैं. हम ने इराक़ में अपनी नीतियाँ बदली थीं और अफ़ग़ानिस्तान में भी हालात का निरीक्षण करते रहेंगे. " पिछले सप्ताह अमरीका के एक आला जनरल ने अफ़ग़ानिस्तान- पाकिस्तान सीमा पर चरपंथियों से लड़ने के लिए नई नीतियाँ बनाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया था. गेट्स ने ये भी कहा कि अमरीका को कार्रवाई के दौरान आम लोगों के हताहत होने की घटनाएँ कम से कम करनी होंगीं. ग़ौरतलब है कि अमरीकी रक्षा मंत्री की तरफ़ से ये बयान एक ऐसे समय पर आया है जब अमरीकी सेना प्रमुख एडमिरल माइक मलेन ने अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान कहा था कि अमरीका पाकिस्तान की संप्रभुता की ख़्याल रखेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी सैन्य कमांडर गिलानी से मिले17 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 22 लोगों के शव मिले25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 'संघर्षविराम' की घोषणा07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वर्दी उतारें और चुनाव करवाएँ: जॉर्ज बुश08 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बुश ने भी लोकतंत्र बहाल करने को कहा05 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||