BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 सितंबर, 2008 को 14:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ट्रक बम धमाके में 52 मारे गए
मैरिएट होटल धमाका

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मैरियट होटल के बाहर किए गए आत्मघाती ट्रक बम धमाके में 52 लोग मारे गए हैं.

शनिवार रात हुए धमाके में ढाई सौ से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें कईयों की हालत नाज़ुक बनी हुई है.

ये धमाका पाकिस्तान के नवनियुक्त राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के संसद में पहले संबोधन के ठीक बाद हुआ जिसमें उन्होंने इस्लामी चरमपंथ के ख़ात्मे का आह्वान किया.

हमलावरों ने विस्फोटकों से लदे ट्रक में उस समय विस्फोट कर दिया जब होटल की गेट पर सुरक्षाकर्मी जाँच-पड़ताल कर रहे थे.

विस्फोट इतना ज़बर्दस्त था कि होटल के अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया और इमारत आग की लपटों से घिर गई.

सेना की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है. ऐसी ख़बरें हैं कि होटल की ऊपरी मंजिलों पर कुछ लोग अभी भी फँसे हो सकते हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को सज़ा दिलाने में उनका देश पाकिस्तान की मदद करने को तैयार है.

हालाँकि इस्लामाबाद धमाकों की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन बुश ने अल क़ायदा को पस्त करने के लिए एकजुट होने पर बल दिया.

आशंका

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी असग़र रज़ा गरदैज़ी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

धमाके के बाद होटल में आग लग गई है और आग तेज़ी से फैलती जा रही है. पुलिस का आकलन है कि धमाके में एक टन से ज़्यादा विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया.

पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री रहमान मलिक का कहना है कि सरकार को आशंका थी कि ऐसा हमला हो सकता है.

 दो दिन पहले हमें जानकारी मिली थी कि संसद भवन पर हमले का ख़तरा है. इसलिए हमने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की थी. सुबह से ही शहर में कड़ी सुरक्षा थी. लेकिन इसके बावजूद धमाका हो गया. हम इस मामले की जाँच कर रहे हैं
रहमान मलिक, आंतरिक सुरक्षा मंत्री

इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "दो दिन पहले हमें जानकारी मिली थी कि संसद भवन पर हमले का ख़तरा है. इसलिए हमने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की थी. सुबह से ही शहर में कड़ी सुरक्षा थी. लेकिन इसके बावजूद धमाका हो गया. हम इस मामले की जाँच कर रहे हैं."

इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता बारबारा प्लेट का कहना है कि धमाके के कारण होटल के सामने का हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है.

कई विदेशी भी घायल हुए हैं

धमाके के बाद लोगों को मैरियट होटल से भागते हुए देखा गया. इनमें से कई लोग घायल थे. मौक़े पर एम्बुलेंस पहुँच गए हैं और घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है.

होटल के एक कर्मचारी मोहम्मद सुल्तान ने समाचार एजेंसी एपी को बताया- मैं होटल की लॉबी में था, जब ज़ोर का धमाका हुआ. मैं नीचे गिर गया. एकबारगी तो वहाँ अंधेरा ही छा गया.

इस्लामाबाद के मैरियट होटल की सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी तगड़ी होती है क्योंकि यहाँ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक ठहरते हैं.

इस होटल के नज़दीक ही कई सरकारी इमारतें और राजनयिकों के कार्यालय हैं. इस कारण इस इलाक़े की सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी होती है.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए धमाके की कड़ी आलोचना हो रही है. अमरीका और ब्रिटेन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है- इस हमले से हमें उन ख़तरों के प्रति चेतावनी मिलती है, जिनका हम सामना कर रहे हैं.

बयान में कहा गया है कि अमरीका इस संघर्ष में पाकिस्तान की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार के साथ है.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने धमाके की आलोचना की है और कहा है कि ब्रिटेन पाकिस्तान के साथ मिलकर इस चुनौती का मुक़ाबला करेगा.

पाकिस्तानसबसे बड़ी चुनौती
9/11 के बाद पाकिस्तान के सामने अंदर और बाहर दोनों मोर्चे पर चुनौतियाँ हैं.
पाकिस्तान कबाइली इलाक़ाचरमपंथ पर बहस
पाकिस्तान में इस्लामिक चरमपंथ को क़ाबू करने के मुद्दे पर बहस होगी.
पाकिस्तान के क़बायलीपाकिस्तान के क़बायली
पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े आज एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं.
नवाज़पश्चिम की नज़र
चुनाव बाद पाकिस्तान में पश्चिम की सक्रियता को लोग हस्तक्षेप मान रहे हैं.
जमाते इस्लामी की रैलीपाक: धर्म और राजनीति
पाकिस्तान की चुनावी राजनीति में धार्मिक पार्टियों की भूमिका का आकलन.
पाकिस्तान के सिख अल्पसंख्यकपाक में अल्पसंख्यक...
पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों की चुनाव में भूमिका पर वुसअतुल्लाह ख़ान.
गज़नवी मिसाइल (फ़ाइल फ़ोटो)'ताक़त से शांति...'
"गज़नवी" के परीक्षण के बाद मियाँ सूमरु ने कहा कि ताक़त से आती है शांति...
इससे जुड़ी ख़बरें
पाक सीमा में कार्रवाई से इनकार नहीं
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरीकी सैन्य कमांडर गिलानी से मिले
17 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
ताज़ा कार्रवाई में 30 'चरमपंथी' मारे गए
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले अमानवीय कृत्य हैं: पाकिस्तान
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
40 चरमपंथी मारे गए: पाक सेना
12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक-अफ़ग़ान सीमा पर मिसाइल हमला
12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की
11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>