|
ताज़ा कार्रवाई में 30 'चरमपंथी' मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की सेना का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे क़बायली इलाक़े में सेना की ताज़ा कार्रवाई में 30 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं. पिछले पाँच दिनों से बाजौड़ में चल रही सैनिक कार्रवाई में 100 से ज़्यादा संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं. सेना ने अपनी कार्रवाई में हेलिकॉप्टर, लड़ाकू जेट विमानों का भी इस्तेमाल किया. सेना ने रविवार को लोई साम, रशाकई, तांग खता और गोलोकास में संदिग्ध चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया. हाल ही में इन्हीं इलाक़ों में अमरीकी कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान और अमरीका के बीच तनाव बढ़ गया था. पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से इस पर अपना विरोध दर्ज कराया था. जवाबी कार्रवाई पिछले महीने ही पाकिस्तान की सरकार ने कहा था कि वह रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान सैनिक कार्रवाई स्थगित रखेगी. लेकिन सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि वह जवाबी कार्रवाई का अधिकार अपने पास रखेगी.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अख़्तर अब्बास ने बताया कि चरमपंथियों की ओर से चल रहे मोर्टार हमले और क़बायली लोगों को निशाना बनाने के कारण सेना ने जवाबी कार्रवाई का फ़ैसला किया. उन्होंने कहा, "हो सकता है कि इसमें समय लगे लेकिन इस मुद्दे को पूरी तरह हल करने की ज़रूरत है. हम इलाक़े को तालेबान के हवाले नहीं कर सकते." अगस्त में इसी इलाक़े में हुई सैनिक कार्रवाई में सैकड़ों संदिग्ध चरमपंथी मारे गए थे. सेना की कार्रवाई के कारण लाखों लोगों को इलाक़े से पलायन करना पड़ा था. माना जाता है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े में अल क़ायदा के चरमपंथी भी डेरा जमाए हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 40 चरमपंथी मारे गए: पाक सेना12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर मिसाइल हमला12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद में झड़प, कई मारे गए11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान की11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'विदेशी सेना को अनुमति नहीं मिलेगी'11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद की मस्जिद पर हमला11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 'हमले' को बुश की मंज़ूरी11 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी इलाक़े में मिसाइल हमला08 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||